20 फरवरी को उदयपुर आएंगे ‘मिर्जापुर’ फेम गुड्डू पंडित और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा
प्रदेश में पहली बार आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड का आयाेजन हाेने जा रहा है। पर्यटन विभाग के साझे में यह आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा। इस मेगा ईवेंट से पहले प्री ईवेंट ट्रेजर हंट किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के अलग-अलग शहराें में बाॅलीवुड के अभिनेता और साेशल मीडिया इंफ्लुएंसर घूमेंगे और पर्यटन काे प्राेत्साहित करेंगे। खास बात यह है कि इन शहरों में उदयपुर भी शामिल है। मिर्जापुर सीरीज में गुड्डू पंडित का रोल अदा करने वाले अली फजल और रिबेल किड के नाम से मशहूर साेशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा माखीजा शूटिंग करने आएंगे।
अली फजल ने मिर्जापुर से बनाई पहचान, अपूर्वा के 27 लाख फॉलोअर्स
अली फजल मिर्जापुर के अलावा फुकरे 3, खूफिया, तड़का, मेट्राे इन दिनाें आदि फिल्माें में राेल निभा चुके हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा माखीजा के इंस्टाग्राम पर 27 लाख फाॅलाेअर्स हैं। वे कई ईवेंट और पाॅडकास्ट में हिस्सा ले चुकी हैं। इन दिनाें अपने बयानाें और कंट्राेवर्सी काे लेकर काफी चर्चित हैं। प्रदेश के 7 शहर शामिल: प्रदेश में उदयपुर के अलावा जैसलमेर, बीकानेर, जाेधपुर, भरतपुर, काेटा और जयपुर शहर को प्री ईवेंट ट्रेजर हंट की शूटिंग के लिए चुना गया है। इसके तहत 11 फरवरी से फिल्म सेलिब्रिटी, कंटेंट क्रिएटर व इंफ्लुएंसर शूटिंग शुरू कर चुके हैं। जैसलमेर में अभिनेत्री निवृत्त कौर व इंफ्लुएंसर साहिबा बाली 10 व 11 फरवरी को शूटिंग पूरी की।
दोनों ही 20 फरवरी काे लेकसिटी पहुंचेंगे। वे यहां सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछाेला झील जाएंगे। आईफा की टीम ने जनवरी माह में यहां आ चुकी है और इन पर्यटन स्थलाें का माैका मुआयना कर चुकी है। इस अवार्ड के आयोजन से उदयपुर सहित प्रदेश में पर्यटन और फिल्म शूटिंग दाेनाें का ग्राफ बढ़ेगा। सरकार इस ईवेंट के साथ में शूटिंग काे लेकर पाॅलिसी भी जारी करने वाली है।
2 दिन तक आयोजन, 100 सितारे जुटेंगे, टूरिज्म पॉलिसी जारी होगी जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर(जेईसीसी) में होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड के 100 से ज्यादा सितारे आएंगे। अवार्ड के 25 साल पूरे हाेने पर इस शो की थीम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड रखी गई है। पहले दिन 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉर्ड को एक्टर अपार शक्ति खुराना होस्ट करेंगे।
दूसरे दिन 9 मार्च को मुख्य अवाॅर्ड्स कार्तिक आर्यन व करन जौहर होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन, नोरा फतेही जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे। स्टेज राजस्थानी कला-संस्कृति की थीम पर बनेगा। शो के दौरान राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी भी जारी होगी।