ई-पेपर

उदयपुर में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मारकर जलाई लाश


SUV में श्मशान ले जाकर जलाया शव, आरोपी का दावा – पैसे मांगती थी और शादी का दबाव बना रही थी

उदयपुर के श्मशान में रात को युवती की जलती लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने युवती के हत्यारे बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पूछताछ में बॉयफ्रेंड ने बताया- वह गर्लफ्रेंड की रुपयों की डिमांड और शादी करने के दबाव के चलते मानसिक तनाव में था। ऐसे में उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मारने का प्लान बनाया। वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके फ्लैट पर गया। मौका पाकर उसने गर्लफ्रेंड का गला दबाकर मार डाला। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को अपनी SUV कार में डाला और मदार गांव के श्मशान में ले गया। यहां उसने पेट्रोल छिड़का और शव को आग लगाकर फरार हो गया।

एसपी ने बताया- प्रथम दृष्टया देखने पर युवती की उम्र 20 से 30 साल के बीच लग रही थी। पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए पूरे संभाग में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की। पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 100 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की तकनीकी रूप से की जांच की। उन्होंने बताया- जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में एक लग्जरी कार इलाके में घूमती नजर आई। गाड़ी का नंबर ट्रेस कर आरोपी विनोद कुमार टांक (35) निवासी बड़ी गांव (उदयपुर) को डिटेन किया गया। उससे सख्ती से पूछताछ की तो टूट गया और सारी घटना बता दी।

CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी को पकड़ा एसपी योगेश गोयल ने बताया- 11 फरवरी की रात को बड़गांव थाना इलाके के मदार गांव के श्मशान में रात को युवती का शव जलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव आधा जला हुआ था। युवती के पैरों में चांदी की बिछिया पहनी हुई थी और शव के पास ही स्पोट्‌र्स शूज मिले थे। पुलिस ने मौके पर FSL टीम को बुलाकर सबूत जुटाए थे।

आरोपी ने बताया- आरती उससे रुपयों की डिमांड करती थी और शादी का दबाव बनाती थी। इससे वह मानसिक तनाव में आ गया था। उसने आरती से पीछा छुड़ाने के लिए उसे मारने का प्लान बनाया। वह 11 फरवरी की शाम को ग्रेटर कैलाश स्थित आरती के फ्लैट पर गया। यहां उसने मौका पाकर आरती का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए आरती की लाश को अपनी क्रेटा कार में डाला और मदार गांव के श्मशान में ले गया। यहां शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गया।

डेढ़ साल से उदयपुर में रह रही थी दिल्ली की युवती एसपी गोयल ने बताया- मरने वाली युवती की पहचान आरती कुमारी (27) उर्फ परवीन निवासी बदरपुर (दिल्ली) के रूप में हुई। आरती डेढ़ साल से बड़ी गांव की ग्रेटर कैलाश बिल्डिंग में रह रही थी। वह यहां एस्कॉर्ट सर्विस का काम करती थी। विनोद भी उसके साथ एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?