2 लाख की ब्राउन शुगर बरामद, पहले भी दर्ज हैं कई मामले
जिला स्पेशल टीम(डीएसटी) और सूरजपोल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में जिलेभर में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। रोडवेज बस स्टेण्ड के पीछे 100 फीट रोड से आरोपी महेन्द्र सिंह पिता वालसिंह निवासी भाणावतों की भागल हाल शीतल कॉलोनी सविना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 27.09 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई जारी है।
इधर, ओगणा और हिरण मगरी पुलिस ने भी की कार्रवाई इधर, ओगणा थाना पुलिस ने भी 5 किलो 553 ग्राम गांजा जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी तुुलसीराम पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया है और उसके घर से गांजा जब्त किया है। इसी तरह हिरण मगरी थाना पुलिस ने भी एनडीपीएस के मामले में 2 हजार रुपए के ईनामी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डेढ़ साल से पहले आरोपियों से 19 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया था। आरोपी तब से फरार चल रहे थे।