युवक ने बताया – दोस्तों के साथ खाना खाने गया था, डेयरी बूथ से बाइक गायब
उदयपुर में बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही हैं। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में सुखाड़िया सर्कल चौराहा से रविवार रात एक बाइक चोरी हो गई। दिलीप डांगी ने बताया कि चौराहे पर उनका सांवरिया मिल्क पार्लर एंड आइसक्रीम बूथ है। वे रोज अपनी बाइक (RJ 27 SC 0346) बूथ के आगे ही पार्क करते है। रविवार रात करीब 10 बजे वे बूथ बंद करके दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए गए थे।
खेरवाड़ा, ऋषभदेव, खेमली में 10 दिन में 4 बाइक चोरी
खेरवाड़ा में 10 दिन में 2 बाइक चोरी हो चुकी हैं। 10 फरवरी को दिनदहाड़े जैन फुटवियर की दुकान के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे। वहीं, 20 फरवरी को सदर बाजार के बाहर प्रार्थी हेमंत कोठारी की बाइक उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। प्रार्थी ने एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया था, जिसमें 2 बदमाश बाइक चुराते नजर आ रहे हैं। उनकी बाइक बूथ के सामने ही खड़ी थी। वापस करीब 11:30 बजे जब वे अपनी बाइक लेने के लिए आए। तो बाइक गायब मिली। उन्होंने इधर-उधर तलाश की लेकिन बाइक नहीं मिली। उन्होंने इस संबंध में अंबामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
इसी तरह ऋषभदेव थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित होली चौक में दिनदहाड़े दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। इसके अलावा 21 फरवरी को ही डबोक थाना क्षेत्र के खेमली स्टेशन से प्रार्थी डालचंद की बाइक चोरी हो गई थी। इनमें से अभी तक कोई बाइक नहीं मिली है।