ई-पेपर

CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का निधन:5 दिन पहले हॉस्पिटल में हुए थे एडमिट, वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे दिनेश, मौत का कारण बना मल्टीपल ऑर्गन फेलियर


सोनी टीवी के मशहूर टीवी शो CID में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिनेश फड़नीस का निधन हो गया है। इस बात की कन्फर्मेशन दिनेश के दोस्त और को-स्टार दयानंद शेट्टी ने दी है।

दैनिक भास्कर से बात करते हुए दयानंद ने कहा, ‘दिनेश काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था। कुछ हेल्थ प्रॉब्लम थी। वो खुद ही हॉस्पिटल जाकर एडमिट हो गए थे। एडमिट होने के बाद जब उन्होंने ट्रीटमेंट लेना शुरू किया तब दूसरे कॉम्प्लिकेशन होने शुरू हो गए।’

आज दोपहर बोरीवली ईस्ट में होगा अंतिम संस्कार
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो 57 साल के दिनेश के निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर रही। उन्होंने सोमवार रात करीबन 12 बजे मुंबई के तुंगा अस्पताल में आखिरी सांस ली।

उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर मुंबई के बोरीवली ईस्ट में किया जाएगा।

पिछले दो दिन में आया था सुधार: दयानंद
दयानंद के अनुसार, अस्पताल में भर्ती किए जाते वक्त दिनेश की हालत नाजुक थी। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। हालांकि, 1 दिन बाद दिनेश की हालत में सुधार देखने को मिला था। उनकी बॉडी अच्छी तरह रिस्पॉन्ड कर रही थी। घरवालों और करीबियों को उम्मीद थी कि वो जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे।

उनके साथ रहते थे तो हंसी नहीं रुकती थी: दयानंद
दया ने आगे कहा, ‘उनके साथ जब भी रहते, वो हमें काफी हंसाते थे। वे टीम के सबसे लाडले सदस्य हुआ करते थे। मेरी और उनकी दोस्ती बहुत साल पुरानी थी। उनके साथ जब भी रहते तो हमारी हंसी कभी नहीं रुकती थी। वो हमेशा हंसते रहते थे, यही उनकी खासियत थी। वो बहुत स्पेशल सोल थे। उनके साथ कई सारी स्पेशल मेमोरीज हैं। आज बस उन मेमोरीज को हम सिर्फ याद कर सकते हैं।’

CID शो से मिली थी पहचान
दिनेश फड़नीस को साल 1998 में शुरू हुए टेलीविजन शो CID से खास पहचान मिली थी। शुरुआती कुछ एपिसोड्स में उन्होंने सख्त पुलिस इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का रोल प्ले किया था, हालांकि बाद में उन्हें बतौर कॉमेडियन पेश किया जाने लगा। ये शो साल 2018 तक सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ है।

कोविड लॉकडाउन के दौरान भी CID के कुछ एपिसोड री-टेलीकास्ट किए गए थे। टीवी शोज के अलावा दिनेश मराठी फिल्मों का भी अहम हिस्सा हैं। दिनेश ने ‘सरफरोश’ और ‘मेला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

One thought on “CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का निधन:5 दिन पहले हॉस्पिटल में हुए थे एडमिट, वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे दिनेश, मौत का कारण बना मल्टीपल ऑर्गन फेलियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?