स्वच्छ भारत मिशन (भाजपा) राजस्थान के प्रदेश संयोजक ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र
उदयपुर। स्वच्छ भारत मिशन के संयोजक के.के. गुप्ता ने राज्य में भाजपा के पूर्ण बहुमत सरकार बनने पर प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ. जे.पी. नड्डा जी को राजस्थान में आपके नेतृत्व में सरकार बनने का आभार व्यक्त करते हुए पत्र लिखा है कि प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड और उप प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री सतीश पूनिया को राजस्थान का ‘‘कोहिनूर’’ बताते हुए उन्हे सम्मानजनक पद देने अथवा लोक सभा में प्रतिनिधित्व देने का आग्रह किया तथा बताया कि 365 दिन 24 घण्टे सोते जागते भाजपा के प्रति समर्पित होकर कार्य कर कार्यकर्ताओं का ही मान सम्मान नहीं बढाया अपितु उसके दुख-दर्द को अपना समझ कर जो सहयोग दिया आज उसी का परिणाम है कार्यकर्ता पूरी ताकत एवं तत्परता से चुनावों में लगा जिसे कभी भूलाया नहीं जाता।
श्री गुप्ता ने पत्र में कहा कि श्री राठौड़ और श्री पूनिया की हार उनके क्षेत्रवासियों और वहां के विकास की हार है। श्री राठौड़ ने जिस तरह से 1990 से अब तक 7 बार अपने विधायक कार्यकाल के दौरान सर्व समाज को साथ लेकर विधान सभा में जिस मजबूती से क्षेत्र में विकास करवाया उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने भाजपा सरकार में कई विभागों के मंत्री रहते हुए चिकित्सा हो या ग्रामीण विकास पंचायती राज, शिक्षा हो या लोक निर्माण विभाग, हर जगह काम करके विकास के झण्डे गाड़े। उन्होंने प्रतिपक्ष नेता रहते हुए अपनी ओजस्वी वाणी से कांग्रेस सरकार पर दबाव कायम रखा पूर्व प्रतिपक्ष नेता श्री गुलाब चन्द कटारिया की बुलन्द एवं ओजस्वी आवाज की कमी कभी महसूस नहीं होने दी तथा मय आंकड़ों के सरकार के सामने ताकत से बात रख सरकार को अपनी बात मानने पर मजबूर किया। गत वर्ष कांग्रेस पार्टी के विधायकों के त्यागपत्र के मुद्दे को लेकर न्यायालय तक पार्टी के लिए गए और बडा मुद्दा बनाया। अधिकारियों में काम को लेकर भय और आमजन को राहत दिलाने में इनका सहयोग सदैव स्मरणीय रहता है। राठौड संगठनात्मक दृष्टि से भी सकारात्मक सोच रखते हुए कुशल व्यक्तित्व के धनी है।
इसी तरह पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं वर्तमान उप प्रतिपक्ष नेता श्री सतीश पुनिया अपने प्रदेशाध्यक्ष कार्यकाल में 3 साल 6 माह में महीने में 25 दिन तक दौरे पर रहते थे। उन्होंने पार्टी को शहर, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक हर वर्ग को जोड़ने का कार्य किया तथा साल 2018 में राजस्थान में हुई बीजेपी की पराजय के उपरान्त पुनिया ने युवाओं को बीजेपी की विचारधारा से जोडने का निर्णय लिया और इस पर जमीनी काम किया। करीब साढे पांच सौ किलोमीटर पैदल मार्च निकाली। इस यात्रा में उन्होंने 34 विधानसभा और 9 लोक सभा के साथ ही 225 छोटे बडे गांवों की भी यात्रा की। पुनिया ने भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक के दौरान 55 लाख नए लोगों को पार्टी से जोडा और प्रदेश में पार्टी के सदस्यों की संख्या बढकर 1 करोड़ 10 लाख करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।