ई-पेपर

शादी का मुहूर्त निकलवाने जा रहे लोगों पर पलटा डंपर


एक परिवार के 3 लोगों समेत 4 की मौत; बेकाबू ट्रेलर ने पीछे से मारी थी टक्कर

उदयपुर से गुजरने वाले गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुए हादसे एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा गोगुंदा थाना क्षेत्र के मालवा चौराहे पर दोपहर 12.30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए थे। उसने आगे चल रहे डंपर को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर बेकाबू होकर डिवाइडर के दूसरी तरफ चला गया और सड़क किनारे चल रहे एक परिवार के 3 लोगों को चपेट में ले लिया, जबकि 1 महिला बाल-बाल बच गई। हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर की भी मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसपी योगेश गोयल, कोटड़ा डीएसपी राजेंद्र सिंह, ​​​​बेकरिया थानाधिकारी धनपत सिंह टीम मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शवों को बेकरिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

डंपर को टक्कर मारकर खाई में गिरा ट्रेलर
पुलिस ने बताया- उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर ढलान में उदयपुर की तरफ आ रहे ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए। मालवा चौराहा की पुलिया के पास ट्रेलर कंट्रोल नहीं हुआ और आगे चल रहे डंपर को टक्कर मार कर खाई में गिर गया। पीछे से टक्कर लगने के कारण दौरान डंपर के ड्राइवर ने भी कंट्रोल खो दिया। डंपर डिवाइडर पर चढ़कर रोड के दूसरी तरफ चला गया और सड़क किनारे चल रहे राहगीरों पर पलट गया। इससे पहले डंपर उदयपुर से पिंडवाड़ा की ओर जा रहे एक टैंकर से भी टकराया था। पुलिस ने बताया- डंपर खाली था, जबकि ट्रेलर में पत्थर भरे थे।

हाईवे पर आधे घंटे तक लगा रहा जाम
हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक वहां जाम रहा। बाद में पुलिस ने हाईवे के एक तरफ से सभी गाड़ियों को निकाला और ट्रैफिक चालू करवाया।

शादी का मुहूर्त निकलवाने जा रहे थे मंदिर
तिलोई के सरपंच होना राम ने बताया कि हादसे में मशरू (48) पुत्र लखा, मशरू की बहन हदमी (50) पत्नी धीरा और मशरू के भाई की बेटी सोवनी (18) पत्नी काना की मौत हो गई। मशरू की पत्नी खेतु (45) बाल-बाल बच गई। सरपंच ने बताया कि ये गांव से पैदल ही मालवा का चौराहा जा रहे थे। वहां पर वे हदमी के रिश्तेदार की शादी के लिए पंडित जी से मुहूर्त निकलवाने मंदिर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि ट्रेलर ड्राइवर बलविंदर कुमार पुत्र तिलक राज निवासी रामबाग मोहल्ला, होशियारपुर (पंजाब) की भी मौत हो गई है। हादसे में गंभीर घायल डंपर के ड्राइवर को उदयपुर रेफर किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?