बदले में यहां से लोमड़ी, जंगली बिल्ली, चिंकारा, लकड़बग्घा, जैकाल देंगे, लॉयन सफारी के लिए बढ़े कदम आगे
झीलों की नगरी में अब आने वाले महीनों में शुरू होने वाली लॉयन सफारी को लेकर कदम आगे बढ़े है। इसके लिए केंद्रीय चिडियाघर प्राधिकरण (CZA) ने गुजरात से एक्सचेंज प्रोगाम के तहत यहां एक शेर का जोड़ा लाने की मंजूरी दे दी है। अब यह प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही यहां सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में शेर का जोड़ा आ जाएगा।
सज्जनगढ़ सेंचुरी की तलहटी में स्थित सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में गुजरात के जूनागढ़ सक्करबाग जू से शेर का जोड़ा देने फाइल को सीजेडए ने स्वीकृति दे दी है। इसके बदले उदयपुर बायो पार्क से दो जोड़ी लोमड़ी, एक जोड़ी जंगली बिल्ली, दो जोड़ी चिंकारा, एक जोड़ा लकड़बग्घा, दो जोड़ी जैकाल जूनागढ़ चिडियाघर को सौंपे जाएंगे।
ऐसी होगी टाइगर और लॉयन सफारी बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन और टाइगर सफारी के लिए करीब 5 साल पहले राजस्थान वन विभाग के भेजे गए प्रपोजल पर अप्रेल 2023 में मंजूरी मिली थी। दोनों सफारी बायोलॉजिकल पार्क के पीछे खाली पड़ी जमीन पर तैयार की जाएगी। लॉयन सफारी : यह 20 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाई जाएगी। जिस पर करीब 3.3 करोड़ रुपए लागत आएगी। टाइगर सफारी : ये 25.7 हेक्टेयर क्षेत्र में तैयार की जाएगी। जिस पर 3.8 करोड़ रुपए संभावित खर्च होंगे।
30 से 45 मिनट की होगी सफारी
वन विभाग की वन्यजीव विंग उदयपुर ने सफारी को लेकर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए करीब 30 से 45 मिनट समय का रहेगा। बायो पार्क और सज्जनगढ़ सेंचुरी की तरफ सफारी का शुल्क अलग होगा। इसकी टिकट दर अभी तय नहीं की गई है।