फटे कपड़ों में लड़खड़ाते हुए एक किलोमीटर तक पैदल थाने ले गई पुलिस
महिला को ब्लैकमेल कर किडनैप करने की धमकी देने वाले चार बदमाशों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस टीम सभी बदमाशों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। पुलिस मौके पर जांच करने के बाद चारों बदमाशों को फटे कपड़ों में सड़क पर पैदल नंगे पैर एक किलोमीटर दूर थाने ले गई। सभी बदमाश लड़खड़ाकर चलते रहे। दरअसल, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बदमाश गहने-कैश देने के लिए महिला को धमका रहे थे। गिरफ्तार चारों बदमाशों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मौका-नक्शा के दौरान पैदल घुमाया
पुलिस ने जांच के बाद तुरंत कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी। उनके घर पर दबिश देकर चारों बदमाशों को अरेस्ट किया गया। SHO (बिंदायका) भजनलाल ने बताया- मामले में फुलेरा के माल्यावास गांव निवासी विक्रम बलाई (23) पुत्र सुवालाल, मानसरोवर के मान्यावास मोहरू नगर निवासी विजय गोठनीवाल (23) पुत्र रामजीलाल बलाई, नागौर के परबतसर के खानपुर हाल जयपुर के श्याम नगर वर्धमान नगर निवासी संजय वर्मा उर्फ संजू (20) पुत्र कालूराम बलाई, परबतसर के खानपुर राजपूतों का मोहल्ला निवासी लक्ष्मण राजपूत उर्फ लक्की (19) पुत्र मूल सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एक किलोमीटर पैदल घुमाया
पुलिस की टीम गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे चारों बदमाशों को लेकर मौके का नक्शा बनाने के लिए पहुंची। पुलिस के चारों बदमाशों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। मौका नक्शा बनाने के बाद चारों को गाड़ी में ले जाने के बजाय पुलिस की टीम पैदल ले गई। इस दौरान बदमाश फटे कपड़ों में लड़खड़ाते हुए सड़क पर चलने लगे। जिन्हें देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस और बदमाशों के साथ लोगों की भीड़ भी पैदल चलने लगे। करीब एक किलोमीटर दूर थाने तक चारों बदमाशों का पैदल ले जाया गया। इस दौरान साथ चल रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए।