ई-पेपर

AAP सांसद मालीवाल का देर रात मेडिकल हुआ


केजरीवाल के PA बिभव पर उनसे मारपीट का आरोप, FIR दर्ज; आज महिला आयोग ने तलब किया

मारपीट मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस AAP सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची। मेडिकल होने के बाद मालीवाल तड़के 3.15 बजे AIIMS से निकलीं और 3:30 बजे अपने घर पहुंचीं। दिल्ली पुलिस हमले के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की जांच करने और उनके बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के घर जा सकती है। पुलिस ने उस कंपनी से भी मदद लेगी जिसने केजरीवाल के घर पर सीसीटीवी लगाए हैं।

महिला आयोग ने बिभव को तलब किया
वहीं, मारपीट के आरोपी और CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार के घर सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को भेजा गया। हालांकि, वे अभी पंजाब में हैं, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार सुबह समन भेजा था। बिभव को आज आयोग के सामने पेश होना है। घटना 13 मई को हुई थी, इसके 3 दिन बाद गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी), 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

NCW चीफ बोलीं- अगर CM दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा- जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया। मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। मुझे लगता है वह सदमे में थी क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा। रेखा शर्मा ने कहा- स्वाति एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप बाहर आएं और शिकायत करें, बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

13 मई की सुबह 9:34 बजे दिल्ली के सीएम आवास से पुलिस के पास एक फोन आया। कॉलर ने सिर्फ एक लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया, ‘हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ CM आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद लोकल पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस आईं। हालांकि, इस मामले में उनकी ओर से उस समय कोई शिकायत नहीं दी गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?