हमारे बारे में
विप्लव को इण्डियन एक्सीलेन्सी अवार्ड
उदयपुर शहर के युवा लेखक एवं पत्रकार विप्लव कुमार जैन को इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा इण्डियन एक्सीलेन्सी अवार्ड से नवाज़ा गया l विप्लव को यह अवार्ड कोरोना काल में उनके सेक्टर 4 स्थित ई-मित्र अगम्य मीडिया के माध्यम से श्रमिकों का मुफ्त रजिस्ट्रेशन करके उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए दिया गया l इस दौरान लगभग 1450 श्रमिकों का मुफ्त रजिस्ट्रेशन किया गया, साथ ही उन्हें मास्क सेनिटाइजर कपड़ें इत्यादि चीजें प्रदान की गयी l इस कार्य को देखते हुए इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के फ़ाउण्डर एडिटर डॉ. विवेकानन्द बाबू के. द्वारा एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ.जीवीएनआरएसएसएस वारा प्रसाद, हैदराबाद की अनुशंसा से यह अवार्ड प्रदान किया गया l कोरोना काल के कारण यह अवार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से विप्लव को प्राप्त हुआ, जिसे यहां पूर्व हिरणमगरी थानाधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित द्वारा मैडल पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर विप्लव को सम्मानित किया गया l साथ ही डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि विप्लव पुलिस मित्र थाना हिरण मगरी के सम्मानित सदस्य है एवं समय समय पर जन सेवार्थ कार्य करते रहे है l इस अवसर पर उपस्थित बंधन बैंक उदयपुर के प्रबंधक सचिन भारद्वाज ने बताया कि अगम्य मीडिया के माध्यम से कई जरुरतमंद लोगो को मुफ्त में ईमित्र की सेवाएं प्रदान की जाती है, जिसमें विकलांग, विधवा माताएं बहने शामिल है l साथ ही भारतीय सेना के सदस्य एवं उनके परिवार से यहाँ किसी भी प्रकार का कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाता है l