सोशल मीडिया पर कांस्टेबल को दे रहा था धमकी, पुलिस वर्दी पहन पोस्ट-रील करता था अपलोड
सलूंबर थाना पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रोब दिखाने वाले सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। थाने के एएसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी भंवरलाल (21) पिता मदनलाल ओड निवासी करगेटा सलूंबर को डूंगरपुर के सागवाड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सलूंबर थाने के पुलिसकर्मी की बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भंवरलाल सोशल मीडिया पर पुलिस कांस्टेबल को धमकी दे रहा था। साथ ही पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर पोस्ट और रील अपलोड करता था। आरोपी से मामले में आगे पूछताछ जारी है।
आरोपी के घर से पुलिस वर्दी-बैज हुए थे बरामद
एक महीने पहले सलूंबर थाने के कॉन्स्टेबल लोकेश की अपाचे बाइक चोरी हुई थी। बाइक दो दिन पहले आरोपी भंवरलाल के घर से बरामद की गई थी। साथ ही पुलिस वर्दी, राजस्थान पुलिस का बैज, विजय स्तम्भ का लोगो लगी टीशर्ट और राजस्थान पुलिस का मोनोग्राम लगी कैप भी जब्त की थी। आरोपी चोरी के बाद से थाने में सफाई का काम करने नहीं आ रहा था।
जांच में सामने आया कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर रात को घूमता और लोगों पर रोब झाड़ता और धमकाता था। इंस्टाग्राम पर भी राजपुलिस नाम स अकाउंट बना रखा है, जिस पर पुलिस वॉकी-टॉकी और बंदूक आदि के साथ फोटो-वीडियो शेयर किए हुए हैं। साथ ही पुलिस थाने के बाहर पुलिस जीप-बाइक के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट करता है।