ई-पेपर

उदयपुर में आयड़ नदी का काम देखने पहुंचे एसीईओ


काम की धीमी स्पीड देखकर बोले- यह ठीक नहीं है, ठेकेदार नहीं माने तो होगी कारवाई

उदयपुर शहर के बीच से गुजर रही आयड़ नदी में स्मार्ट सिटी कंपनी के जरिए किए जा रहे कार्यों की प्रोग्रेस देखने उदयपुर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) कृष्णपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। वहां चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए काम में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने बुधवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आयड़ नदी के कामों का निरीक्षण किया। उन्होंने आयड़ नदी के पुनरूद्धार के कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों, पीएमसी इंजीनियर्स और ठेकेदारों से विस्तृत चर्चा की और कार्यों की धीमी गति को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

चौहान ने वहां पर कामों की गति बढ़ाने और कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों के समय पर पूर्ण न होने और निर्धारित गुणवत्तापूर्ण नहीं होने की स्थिति में ठेकेदारो पर उचित कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

इस प्रोजेक्ट में पुला से ठोकर चौराहा तक आयड़ नदी में पुनरूद्धार का कार्य किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 5 किलोमीटर है। प्रोजेक्ट को 8 भागों में विभाजित किया है, जिसमें नदी के मध्य में चैनल का निर्माण, चैनल के दोनों ओर पाथ वे का निर्माण, गार्डन का विकास, प्रत्येक 400 मीटर पर हाई मास्क लाइटिंग आदि शामिल है। इस दौरान अधिशासी अभियंता दिनेश पंचोली, कम्पनी सचिव भावेश सोनी, पीएमसी से सहायक निर्माण प्रबंधक अमित यादव एवं अन्य इंजीनियर्स मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?