RCA की एडहॉक कमेटी जांच में जुटी; बिहानी बोले- कांग्रेसी नेताओं का कब्जा तोड़ना हमारा मकसद
राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर कार्रवाई करते हुए कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। इसके बाद एडहॉक कमेटी का गठन किया है। अब एडहॉक कमेटी और सरकार मिलकर प्रदेश के 33 जिला क्रिकेट संघों में हो रही अनियमिताओं और शिकायतों की जांच में जुट गई है।
सरकार की बनाई एडहॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहानी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भारी अनियमितताएं की जा रही थी। इनको दुरुस्त करने के लिए ही सरकार ने एडहॉक कमेटी का गठन किया है। यह अनियमिताएं न सिर्फ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हो रही थी, बल्कि, प्रदेश के 33 जिला संघों में भी की जारी थी। इसके खिलाफ हमने जांच शुरू कर दी है।
आरसीए की साख को फिर से लौटाएंगे
उन्होंने कहा- सरकार की ओर से की जा रही जांच में जो भी जिला संघ दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर एडहॉक कमेटी बनाई जाएगी, ताकि देशभर में बदनाम हो चुके राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की साख को फिर से लौटाया जा सके। इसके लिए सरकार ने हमें 3 महीने का वक्त दिया है। फिलहाल लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है। 26 अप्रैल को राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान हो जाएगा। इसके बाद हमारा पूरा फोकस राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर ही होगा।
कांग्रेस नेताओं का कब्जा तोड़ना हमारा मकसद
बिहानी ने कहा कि राजस्थान के काफी जिलों में कांग्रेसी नेताओं द्वारा लंबे वक्त से जिला क्रिकेट एसोसिएशन पर कब्जा किया गया था। उनका कब्जा तोड़ना हमारा मकसद है। भविष्य में सही तरीके से चुनाव कर ईमानदार पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा और हम सब मिलकर राजस्थान में क्रिकेट की भलाई के लिए काम करेंग। ताकि राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्यों से खेलने के लिए मजबूर ना होना पड़े। इसके लिए एडहॉक कमेटी ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है। जल्द ही इसका असर धरातल पर नजर आने लगेगा।
जोधपुर और जयपुर में एडहॉक कमेटी के बाद दौसा, प्रतापगढ़, बारां, अजमेर, सवाई माधोपुर और डूंगरपुर जिला संघों की जांच जारी है। ऐसे में यहां भी भविष्य में एडहॉक कमेटी का गठन हो सकता है।