ई-पेपर

कम मतदान प्रतिशत वाले 43 मतदान बूथों के लिए बनाई विशेष कार्य योजना


डूंगरपुर। विधानसभा आम चुनाव 2018 में 65% से कम मतदान प्रतिशत वाले 43 मतदान बूथों के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है । सागवाड़ा रिटर्निंग अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया कि 40% व 50 प्रतिशत से कम के 2- 2, 60% से कम के 12 तथा 65% तक के मतदान प्रतिशत वाले 27 मतदान बूथों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डोर टू डोर संपर्क ,जन जागरण तथा विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान प्रतिशत वृद्धि हेतु प्रयास किए जा रहें हैं। विधानसभा क्षेत्र 160 में वोटो नूं नोतरू ,यूथ चला बूथ तथा महाविद्यालय ,विद्यालयों तथा बाल विकास परियोजना को भी तीन-तीन दिवसीय जन जागरण कार्यक्रम दिए गए हैं । विशेष प्रचार प्रसार हेतु गलियाकोर्ट उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक तथा अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी आस्था रानी बामनिया के निर्देशन में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ,विकास अधिकारी सागवाड़ा व गलियकोर व स्वीप टीम के साथ दल का गठन किया गया है। बर्बोदनिया में आयोजित शिक्षा विभाग ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र एल भट्ट ने ब्लॉक के समस्त पीईईओ को चुनाव आयोग के निर्देशों को गंभीरता से लेने की बात कही l
भट्ट ने समस्त कार्मिकों व युवाओं को वीएचए एप अनिवार्य डाउनलोड करने , विद्यालय में स्थित मतदान बूथ पर संपूर्ण सुविधा पूर्ण करने , चुनाव प्रक्रिया में लगे कार्मिकों को अनिवार्य रूप से कार्य मुक्त करने के साथ अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में जोड़ने का आवाहन करते हुए शपथ दिलाई l इस अवसर पर एसीबीईओ रोहित जोशी , शिक्षाविद वेचात डेंडोर ,वेलचंद पाटीदार , देवेंद्र जैन भरत जोशी ,प्रकाश उपाध्यक्ष सहित समस्त पीईईओ उपस्थित थे l पंचायत समिति सभागार में होम वोटिंग मतदान दल का प्रशिक्षण आयोजित हुआ l नायब तहसीलदार उमाकांत पंण्डया व पंकज भट्ट अनुसार 12 पीआरओ, 12 पीओ, माइक्रो आब्जर्वर 12, वीडियोग्राफर 12सहित समस्त एएलएमटी उपस्थित थे l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?