सागवाड़ा | भाजपा, कांग्रेस के नामांकन भरने के बाद अंत में भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी मोहनलाल रोत और पूर्व विधायक रामप्रसाद डेंडोर के साथ नामांकन के लिये पहुंचे। वही इस दौरान डूंगरपुर-बांसवाडा मार्ग भारी जनसैलाब से भरा दिखाई दिया। भारत आदिवासी पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ता पारंपरिक नृत्य और ढ़ोल-नगाड़ो के साथ नामांकन भरने पहुचे और प्रत्याशी को जन समर्थन दिया।
बीएपी प्रत्याशी के साथ विधायक, कहा- बीटीपी से कोई नुक़सान नहीं
आदिवासी हितों को लेकर हाल ही में अस्तित्व में आई भारत आदिवासी पार्टी ने भी नामांकन में पूरा दमख़म दिखाया। भारत आदिवासी पार्टी के सागवाड़ा प्रत्याशी मोहनलाल रोत नामांकन के दौरान सागवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक रामप्रसाद डेंडोर भी साथ रहे। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य योगेश खांट और ज़िला परिषद सदस्य माया कलासुआ भी साथ रही। भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी मोहनलाल रोत और विधायक रामप्रसाद डेंडोर ने कहा कि बीटीपी से बीएपी को कोई नुक़सान नही होगा। सभी हमारे साथ है और भारत आदिवासी पार्टी को जिताने में एकजुट है।