एक दिन पहले बाइक टक्कर से हुआ था निधन, नासिक यूनिट में थे तैनात, पैतृक गांव भबराना में दी अंतिम विदाई\
महाराष्ट्र के नासिक में एयर फोर्स में तैनात जवान कालूलाल भोई का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भबराना में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणवासी शामिल हुए। भारत माता के जयकारों के साथ उन्हें सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जवान की निधन पर पूरे कस्बे सहित आसपास गांव में शोक छाया हुआ था। वहीं मृतक जवान को शहीद का दर्जा मिलने या नही मिलने को लेकर भी चर्चा बनी रही। इस बात को ग्रामीणों में संशय बना रहा।
शहीद की पार्थिव देह शुक्रवार को गांव पहुंची। जहां उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। बता दें, मृतक जवान कालूलाल करीब 20 साल से एयर फोर्स में तैनात थे। इन दिनों वे नासिक यूनिट में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे वहां अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। पैतृक गांव में उनकी माता सहित चाचा और अन्य लोग निवास करते हैं। जवान की मौत का समाचार सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छायी हुई है।
जवान कालूलाल भोई एयर फोर्स की नासिक यूनिट में तैनात थे। बुधवार शाम को वे अपने साथियों के साथ कैंपस में टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार की टक्कर से उनकी मौत हो गई। जिससे जवान बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत पर देवलाली थाना पुलिस ने पार्थिव देह का पोस्टमार्टम करवाते हुए नासिक एयर फोर्स को सुपुर्द किया। देर शाम कंपनी के जवान की पार्थिव देह को लेकर पैतृक गांव भबराना के लिए रवाना हुए।