ई-पेपर

एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का आईपीओ 11.61 गुना सब्सक्राइब हुआ, निवेशकों में भारी उत्साह


सम्पूर्ण भारत से लोग आईपीओ में बढ़ चढ़कर ले रहे हिस्सा

मुम्बई / उदयपुर । एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का आईपीओ में पूरे भारत से निवेशकों का भारी उत्साह देखने को मिला कम्पनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन ने बताया कि लोगो ने बढ़ चढ़कर आईपीओ में निवेश किया दूसरे दिन गुरूवार तक एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का आईपीओ 11.61 गुना सब्सक्राइब हुआ । जैन ने बताया कि पहले दिन से अभी तक आईपीओ में कम्पनी को लोगो का भरपूर समर्थन मिला, उदयपुर सम्भाग सहित सम्पूर्ण देश से लोग आईपीओ में भारी निवेश कर रहे है । गुरुवार (20 जून 2024) को सायं 5 बजे पर स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) को शेयरों के लिए 9,13,08,500 बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्ताव पर 78,65,000 शेयर थे। यह इश्यू 11.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था । यह इश्यू बुधवार (19 जून 2024) को बोली के लिए खुला और यह शुक्रवार (21 जून 2024) को बंद हो जाएगा। आईपीओ का मूल्य दायरा 114 से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक निवेशक न्यूनतम 125 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकता है। इस ऑफर में केवल 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का ताज़ा अंक शामिल है। फर्म को स्टॉक एक्सचेंजों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने का लाभ मिलने की उम्मीद है, जिसमें मौजूदा और संभावित ग्राहकों के बीच ब्रांड छवि को बढ़ाना और भारत में इक्विटी शेयरों के लिए एक सार्वजनिक बाजार का निर्माण शामिल है।


आईपीओ से पहले, एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड ने मंगलवार, 18 जून 2024 को एंकर निवेशकों से 37.62 करोड़ रुपये जुटाए। बोर्ड ने 4 एंकर निवेशकों को 120 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 31.35 लाख शेयर आवंटित किए। एक्मे फिनट्रेड 1996 में निगमित एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है, जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में वाहन और व्यवसाय ऋण प्रदान करती है। कंपनी अपना परिचालन हब और स्पोक बिजनेस मॉडल के प्रारूप में करती है। इसकी 4 राज्यों – राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में 12 शाखाओं और 25 से अधिक उपस्थिति बिंदुओं (भौतिक और डिजिटल) के माध्यम से 2 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की गई है। इसका पंजीकृत कार्यालय उदयपुर, राजस्थान में और कॉर्पोरेट कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?