ई-पेपर

‘अल्बर्ट हॉल का नाम गुलामी में जकड़ा हुआ’


मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा- लोगों ने सुझाव दिया कि इसे हमारे महापुरुषों के नाम पर रखा जाए

जयपुर में एक बार फिर अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने की मांग शुरू हो गई है। शनिवार सुबह विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने मेयर सौम्या गुर्जर को अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने का सुझाव दिए। संगठनों ने मेयर को ज्ञापन सौंप कर नाम परिवर्तन की मांग रखी। वहीं, मेयर ने सभी आवेदनों को लेकर नियम के दायरे में काम करने का आश्वासन दिया।

अल्बर्ट हॉल का नाम बदलकर इसे सवाई राम सिंह के नाम पर रामद्वार या रामदरबार रखने की बात कही गई है। इसे लेकर संगठनों ने मेयर को नाम बदलने के साथ सुझाव दिए। सूत्रों की माने तो नाम आज ही तय किए जा सकते हैं।

इस दौरान मेयर ने कहा- अल्बर्ट हॉल हमारी विरासत है। हमें हमारी विरासत पर गर्व करना है। बहुत सारे लोगों ने कहा है कि इस नाम से वे गुलामी में जकड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। हमें इस गुलामी की जंजीरों से निकलना है। अलग-अलग संगठनों के लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं की अल्बर्ट हॉल का नाम अल्बर्ट के नाम से है। क्यों न इसे हमारे महापुरुषों के नाम पर रखा जाए।

पृथ्वीराज और रामसिंह का नाम भी सुझाव में आया

मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि हमें हमारी विरासत पर गर्व करना चाहिए। किसी ने इसका नाम पृथ्वीराज कच्छावा के नाम पर रखने का सुझाव दिया है। किसी ने रामसिंह का भी नाम बताया है।

उन्होंने कहा- जयपुर शहर वासियों की राय ही मेरी राय होती है। शहर वासियों की जन भावना को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे। तो रामदरबार, रामबोल, राम प्रांगण के नाम पर रखने की बात हुई है। कुछ जयपुर से संबंधित शहीदों के नाम भी सामने आए हैं। बहुत अच्छे-अच्छे नाम के सुझाव आए है। इस पर निगम एग्जीक्यूटिव कमेटी कार्रवाई करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?