ई-पेपर

राजस्थान में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारीर्ट


केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद राज्य में भी विभाग ने जारी किया अल

अफ्रीका महाद्वीप के देशों समेत एशियाई देशों में फैल रहे मंकी पॉक्स वायरस के केस को देखते हुए केन्द्र सरकार ने एडवाइजारी जारी की है। इसे देखते हुए राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी विदेश से आने वाले नागरिकों के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए है। हाल ही के दिनों में फिलहाल मंकी पॉक्स का भारत में तो कोई केस सामने नहीं आया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इमरजेंसी घोषित करने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसे लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। डॉक्टर्स का कहना है कि ये एक संक्रामक बीमारी है। इस वायरस की चपेट में आए मरीज के शरीर पर चने के जैसे बड़े-बड़े दाने आते है। इसके साथ ही मरीज को तेज बुखार के साथ मासपेशियां दुखने लगती है। डॉक्टरों के मुताबिक ये एक वायरल संक्रमण डिजीज है और एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलती है।

अफ्रीकी देशों से आने वालों पर विशेष नजर

एडवाइजरी में अफ्रीकी देशों से ट्रैवल करके आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है। अगर कोई विदेश से यात्रा करके आता है और उस व्यक्ति में इस तरह की बीमारी के लक्षण दिखते हैं। उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। प्रशासन को सूचित करना चाहिए। इसी तरह अगर कोई संदिग्ध मिलता है। उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाने और उसके संपर्क में आए लोगों पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?