ई-पेपर

अमित शाह बोले- छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करेंगे


अरुणाचल प्रदेश के 8 बूथों पर 24 अप्रैल को दोबारा वोटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लिए गए जो 70 सालों में नहीं लिए गए। हमने आतंकवाद को समाप्त किया। कश्मीर से धारा 370 को हटाया। देशभर से आतंकवाद को खत्म किया। अब छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को भी एक-दो साल में खत्म कर देंगे।

छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल कांग्रेस सरकार रही, उसने नक्सलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। भाजपा सरकार आते ही पांच महीने में 90 नक्सलियों को खत्म किया गया।

वहीं, मणिपुर में इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर आज फिर से वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल को इसे लेकर आदेश जारी किया था। इन बूथों पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में वोटिंग के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी।

जिन 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग हो रही है, उसमें ​​​​साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा शामिल हैं।

उधर, चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश के 4 विधानसभा क्षेत्रों के 8 मतदान केंद्रों पर 19 अप्रैल को हुई वोटिंग को चुनाव आयोग ने शून्य घोषित कर दिया है। आयोग ने सोमवार (22 अप्रैल) को आदेश दिया कि इन बूथों पर 24 अप्रैल को दोबारा नए सिरे से वोटिंग होगी।

अनुराग ठाकुर बोले- कांग्रेस 40 पार करने की लड़ाई कर रही है, भाजपा 400 का इतिहास रचने जा रही है

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- कांग्रेस 40 पार करने की लड़ाई कर रही है और भाजपा 400 का इतिहास रचने जा रही है। लोकसभा का पहला चरण पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में गया है। कुछ लोग गुमराह जरूर करेंगे जैसे पिछले चुनावों में किए थे।

मणिपुर में BJP सबसे बड़ी पार्टी, NPP-NPF से अलायंस

मणिपुर में BJP सबसे बड़ी पार्टी है। उसने राज्य की लोकल पार्टियों- नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के साथ अलायंस किया है। BJP ने सिर्फ इनर मणिपुर पर कैंडिडेट उतारा है। आउटर मणिपुर में वह NPF को सपोर्ट कर रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने दोनों सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे। पार्टी को सिर्फ इनर मणिपुर सीट पर जीत मिली थी। आउटर मणिपुर में NPF ने BJP को हरा दिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?