उदयपुर में शाम को देहलीगेट से शुरू होगा रोड शो, अस्थल मंदिर तक जाएंगे, सीएम शर्मा भी रहेंगे
उदयपुर लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज शाम को उदयपुर में रोड शो होगा। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी होंगे। रोड शो देहलीगेट चौराहा से शुरू होकर अस्थल मंदिर पहुंचेगा।
करीब 1.3 किलोमीटर के इस रोड शो को लेकर भाजपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में होने वाला यह रोड शो शाम 6 बजे शुरू होगा।
भाजपा के उदयपुर लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर ने बताया कि रोड शो को लेकर पार्टी के विभिन्न मंडलों जिला एवं मोर्चो की बैठकों का आयोजन कर मंडल से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं कि रोड शो में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।
रोड शो को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है तो भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने सभी तैयारियों को जायजा लिया।
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर, भाजपा शहर अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, अतुल चंडालिया, मनोहर चौधरी आदि ने देहलीगेट से बापूबाजार होकर अस्थल मंदिर तक पूरे रूट को देखा।
मार्ग के दोनों तरफ पार्टी के झंडों की सजावट की जा रही है। रथ के आगे की सुरक्षा व्यवस्था युवा मोर्चा द्वारा संभाली जाएगी। रोड शो के रूट पर कार्यकर्ताओं ने गवरी नृत्य, गैर नृत्य, घूमर नृत्य, भगवान रामचंद्र की झांकी, हनुमान की झांकी, भगवान महावीर की झांकी भी चलेगी।