ई-पेपर

अमित शाह की राजस्थान में सभा


बोले- राहुल बाबा ऐसे यान हैं, जो 20 बार लॉन्च हुए, हर बार फेल रहे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान भी हाथ में लिया है। मोदी जी कहते हैं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और कांग्रेस एक ही नारा लेकर चली है, बेटा बचाओ-पीएम बनाओ।

सोनिया गांधी का पूरा ध्यान राहुल बाबा को पीएम बनाने में है। आपके बेटे-बेटियों पर ध्यान नहीं हैं। राहुल बाबा एक ऐसे यान हैं, जो 20 बार लॉन्च हुए और हर बार लॉन्चिंग फेल हुई है। अब ऐसी स्थिति आ गई है कि राहुल बाबा को लॉन्च करते-करते कांग्रेस पार्टी आज पूरी लॉन्च नहीं हो पा रही है। शाह अलवर के खैरथल में शनिवार शाम को सभा को संबोधित कर रहे थे।

गौरतलब है कि अलवर लोकसभा सीट पर इससे पहले महंत बालकनाथ सांसद थे, जिन्होंने 2023 विधानसभा चुनाव में तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीते। अब भाजपा ने भूपेंद्र यादव को अलवर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार ललित यादव से होगा।

शाह बोले- ईआरसीपी मोदी सरकार की गारंटी

शाह बोले- मैं जानता हूं ईस्टर्न राजस्थान में पानी की बहुत किल्लत है। मैं आपको बड़ी बात कहकर जाता हूं। ईआरसीपी मोदी सरकार की गारंटी है,जो जल्द ही पूरा होने वाला है। ये प्रोजेक्ट पूरा होते ही सूखी धरती हरी-भरी हो जाएगी। 500 साल की किल्लत पूरी हो जाएगी।aकांग्रेस पार्टी नदियों को जोड़ने का विरोध करती है। आप घबराना मत, मैं कहकर जाता हूं ईआरसीपी प्रोजेक्ट अलवर में आएगा और पूरे अलवर में पानी पहुंचाएगा। कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है। ईआरसीपी प्रोजेक्ट से अलवर को पानी नहीं मिलेगा। मैंने सीएम भजनलाल शर्मा से बात की है। हर घर, हर गांव और हर ढाणी में पानी पहुंचेगा, ये मोदी की गारंटी है

शाह बोले- ये वीर भूमि

शाह बोले- मैं यहां तब आया हूं, जब कुछ दिनों बाद चुनाव होने वाला है। ये वीर भूमि हैं, यहां के हर घर से यहां वीर माताओं ने अपना बेटा देश की रक्षा करने के लिए भेजा है। यहीं के सपूतों को देश को सुरक्षित करने के लिए भेजा हैं। यहां के वीर योद्धा शीशपाल सिंह को भी प्रणाम करता हूं। इस वीर भूमि के जवानों, माताओं, वीरांगनाओं को मैं कहने आया हूं 40-40 साल से कांग्रेस पार्टी ने वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया था, इंदिरा जी के जमाने से, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। मोदी जी को 2014 में प्रधानमंत्री बनाया और 2015 में मोदी जी ने इसे लागू कर जवानों को सम्मान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?