ई-पेपर

गुस्साएं वकील बोले तहसीलदार, पटवारी समय पर नहीं देते रिपोर्ट


वल्लभनगर कोर्ट में वकील उतरे हड़ताल पर, एसडीओ से बात नहीं बनी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल

उदयपुर जिले के वल्लभनगर कोर्ट के आदेशों की पालना में देरी करने से न्यायिक कामकाज बाधित होने से नाराज वकील प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर उतर गए। वकीलों का तर्क है कि तहसीलदार और पटवार कार्यालय से समय पर रिपोर्ट कोर्ट को नहीं दी जाती है जिससे अनावश्यक कोर्ट के काम में देरी हो रही है। विभिन्न मांगों को लेकर वल्लभनगर बार अध्यक्ष रमेशचंद्र सांगावत के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन के लिए न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का बुधवार से ऐलान किया जो आज भी जारी है।

कई पत्थरगढ़ी के प्रकरणों में एक साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद भी पत्थरगढ़ी पटवारी व रेवन्यू इंस्पेक्टर द्वारा नहीं की जा रही है तथा टालमटोल का जवाब देते हुए समय पर पत्थरगढ़ी नहीं हो रही है तथा जिन प्रकरणों मे रिपोर्ट प्राप्त हो गई उन प्रकरणों में न्यायालय द्वारा पुनः रिपोर्ट मंगवायी जा रही है। इस प्रकार न्यायिक कार्य से अधिवक्ता पक्षकारों को जवाब नहीं दे पा रहे है एवं बार बार अधिवक्ताओं का कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही इस बारे में उपखंड अधिकारी वल्लभनगर को 5 बार अवगत करा चुके है।

इस दौरान बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत, पूर्व अध्यक्ष अजीत प्रसाद निमड़िया, रमेशचंद्र बडाला, डालचंद पोखरना, पन्नालाल मारू, उपाध्यक्ष अनूप पुजारी, महासचिव बाबूलाल डांगी, वित्त सचिव योगेंद्र माली, मुकेश गोपावत, ललित जैन, पूर्व महासचिव दुर्गेश मेनारिया, पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार मेनारिया, धनराज डांगी, राजमल मेनारिया, पूर्व मावली अध्यक्ष शंकरलाल डांगी, पुस्तकालय सचिव सुरेशचंद्र मेनारिया आदि मौजूद थे।

विभिन्न मांगों को लेकर वल्लभनगर बार अध्यक्ष रमेशचंद्र सांगावत के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन के लिए न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का बुधवार से ऐलान किया जो आज भी जारी है। बाद में उपखंड अधिकारी वल्लभनगर हुकम कुंवर राव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि तहसीलदार व पटवारी के द्वारा वल्लभनगर तहसील कार्यालय से समय पर रिपोर्ट नही देने व न्यायालय आदेश की पालना नही होने के कारण आम किसानों के कार्य अटके हुए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?