भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- नेताओं के बीच आपस में विरोधाभास, बीजेपी 25 सीट जीतेगी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पहले चरण में राजस्थान में कांग्रेसी घर से नहीं निकले, इस कारण कम वोट पड़े। वे बोले- कांग्रेसजनों में उत्साह ही नहीं है और न उनके पास नेतृत्व है।
राष्ट्रीय महासचिव चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर सोमवार शाम को उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा के भींडर कस्बे में भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में सभा करने आए थे।
कांग्रेस नेताओं में आपस में विरोधाभास
अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग घर से नहीं निकल रहे है। उनमें उत्साह ही नहीं है। उनका नेतृत्व कौन कर रहा है, यह बड़ा सवाल है क्योंकि यह स्पष्ट ही नहीं है। भाजपा का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच आपस में विरोधाभास है।
पहले चरण में भाजपा का मत ज्यादा पड़ा
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस दिशाहीन हो गई है। हम पहले चरण की सभी सीटें तो जीत रहे है लेकिन प्रदेश की 25 की 25 सीटें जीतेंगे। वे बोले- राजस्थान में तो कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया है। उनके उम्मीदवार ही नहीं है। वो चुनाव ही नहीं लड़ रहे है। पहले चरण में मतदान के दिन कांग्रेस की टेबल ही नहीं लगी। इसलिए मत कम पड़ रहे है, भाजपा का मत अधिक पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि गरीबों की आमदनी कैसे बढ़ें, बिजली का बिल जीरो किस प्रकार हो, भाजपा के संकल्प पत्र में है कि एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के घर का बिल सोलर पावर के माध्यम से जीरो होगा साथ ही आमदनी भी होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबर को महान बताया, सनातन का अपमान किया और राम को काल्पनिक बताया। उन्होंने कहा कि 2014 में यहां के उदयपुर एयरपोर्ट से जहां 4 फ्लाईट उड़ती थी आज वहां 19 उडती है।