ई-पेपर

बांसवाड़ा से अरविंद डामोर ने भरा नामांकन


3 बजे तक नहीं पहुंचे पूर्व मंत्री बामनिया; बागीदौरा से 3 ने भरा पर्चा, सिंबस पर सस्पेंस

बांसवाड़ा – डूंगरपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। पार्टी ने पहले भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) से गठबंधन न करने का फैसला लिया। इसके बाद प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई।

सुबह-सुबह यह तय माना जा रहा था कि पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया कांग्रेस से नामांकन भरेंगे। इसके लिए उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी, लेकिन नामांकन के अंतिम समय 3 बजे तक वे नामांकन भरने नहीं पहुंचे। अंत में लोकसभा के लिए यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरविंद डामोर ने नामांकन दाखिल कर दिया।

यही स्थिति बागीदौरा विधानसभा सीट के लिए भी देखने को मिली। जहां कमलकांत कटारा तय प्रत्याशी माने जा रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर नामांकन भरने नहीं पहुंचे। यहां से 3 उम्मीदवार कर्पूर चंद, आशीष और मोहन लाल ने कांग्रेस से नामांकन भरा।

⁠बामनिया के नामांकन नहीं भरने पर जब जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या से बात की तो बताया कि बामनिया ने और अरविंद दोनों ने फॉर्म भर दिया था, लेकिन संदेश मिला कि एक ही नामांकन भरना है। इसलिए बांसवाड़ा-डूंगरपुर के नेताओं ने मिलकर अरविंद को फॉर्म भरने के लिए सहमति दिखाई और उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?