उदयपुर l हाल ही में घोषित इण्डियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर द्वारा आयोजित किए गए नेशनल स्टेण्डर्ड एक्जामिनेशन ऑलम्पियाड के प्रथम चरण के परिणामों में ऐसेन्ट संस्थान के कुल 10 विद्यार्थियों ने बॉयोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स एवं ऐस्ट्रोनोमी ऑलम्पियाड में मिनिमम एडमिसेबल स्कोर से अधिक अंक अर्जित किए है।
इन सभी 10 विद्यार्थियों में अक्षत कटारा, ध्रुव शर्मा, हिमांशी आमेटा, प्रज्ञा साहू और प्रारब्ध जैन ने बॉयोलॉजी ऑलम्पियाड एवं भविष्य अग्रवाल, गौरव शर्मा, जय आमेटा, नव्या कोठारी और संयम बाबेल ने केमिस्ट्री, फिजिक्स एवं ऐस्ट्रोनोमी ऑलम्पियाड में अधिक अंक अर्जित किए है। इस प्रकार संस्थान के इन 10 विद्यार्थियों का विभिन्न ऑलम्पियाड में चयन हुआ है। अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परिणाम उदयपुर के अन्य सभी संस्थानों से श्रेष्ठ है।
संस्थान के प्री नर्चर विभागाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि सभी विद्यार्थी संस्थान में कक्षा 12वीं में नियमित क्लासरूम विद्यार्थी है एवं संस्थान से आईआईटी जेईई और नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। विद्यार्थियों का यह परिणाम पूरे उदयपुर शहर के लिए एक गौरवान्वित क्षण है।
संस्थान के निदेशक मनोज बिसारती ने बताया कि संस्थान का यह परिणाम सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की लगातार मेहनत को दर्शाता है। विद्यार्थियों की इस सफलता के अवसर पर समूचे ऐसेन्ट की टीम ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिसमें ऐसेन्ट परिवार के सभी संकाय के सदस्य उपस्थित थे। विद्यार्थियों की इस सफलता पर शुभकामनाओं के साथ हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
इस परीक्षा को इण्डियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर एवं होमीभाभा ऑफ सेन्टर ऑफ साईन्स एजुकेशन के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के परिणाम में पुरे भारत से 912 विद्यार्थियों ने फिजिक्स में, 3695 विद्यार्थियों ने केमिस्ट्री में, 1739 विद्यार्थियों ने बायोलॉजी में एवं 1549 विद्यार्थियों ने एस्ट्रोनोमी में मिनिमम एडमिसेबल स्कोर से अधिक अंक अर्जित किए है। अब इन सभी विद्यार्थियों का चयन एक मेरिट कट ऑफ के आधार पर द्वितीय चरण के लिए किया जाएगा। द्वितीय चरण में पूरे भारत से प्रत्येक ऑलम्पियाड मंे 350 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।