ई-पेपर

तेलंगाना के जैनूर में रेप-मर्डर की कोशिश, आदिवासियों का प्रदर्शन


धार्मिक स्थल पर पथराव, दुकानें जलाईं, पुलिस ने इंटरनेट बंद कर कर्फ्यू लगाया

तेलंगाना के कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले के जैनूर में 45 साल की आदिवासी महिला के साथ रेप और मर्डर की कोशिश के मामले के बाद आदिवासी संगठनों ने प्रदर्शन किया।

बुधवार (4 सिंतबर) सुबह शुरू हुआ यह प्रदर्शन दोपहर तक दो गुटों की हिंसक झड़प में बदल गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित अलग-अलग धर्म के हैं।

प्रदर्शन कर रहे करीब 2 हजार आदिवासियों ने आरोपी के समुदाय के लोगों पर हमला किया। उन्होंने उनके धार्मिक स्थल पर पथराव किया। दुकानें भी जलाईं। जवाब में आरोपी के समुदाय के लोगों ने भी आगजनी और पथराव किया।

स्थिति काबू में करने के लिए जैनूर कस्बे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लगा दी गई है। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने इलाके का इंटरनेट बंद कर पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ाई है।

बुधवार शाम होते-होते रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाकर इलाके में कर्फ्यू लगाया गया। पुलिस ने देर शाम बताया कि स्थिति अब काबू में हैं, लेकिन कर्फ्यू अभी हटाया नहीं गया है।

4 दिन पहले ऑटो ड्राइवर ने रेप-हत्या की कोशिश की थी
पुलिस ने बताया कि 31 अगस्त को 45 साल की आदिवासी महिला के साथ एक ऑटो ड्राइवर ने रेप करने की कोशिश की थी। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने महिला के मुंह और सिर पर डंडे से मारकर हत्या करने की कोशिश की।

महिला के बेहोश होने पर आरोपी मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला को जैनूर के अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें इलाज के लिए हैदाराबाद रैफर किया गया।

पुलिस ने बताया कि महिला के होश में आने के बाद उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसपर यौन उत्पीड़न, हत्या के प्रयास और SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?