ई-पेपर

जयपुर में रिटायर्ड जज की बहू के पीछे पड़ा बाबा


फोन कर अश्लील बात करने लगा, ब्लॉक किया तो घर पर आपत्तिजनक सामान भेजा

जयपुर ने एक बाबा ने रिटायर्ड जज (न्यायिक अधिकारी) की बहू को परेशान कर दिया है। बाबा ने पूजा, वास्तु व कर्मकांड के बारे में मोबाइल पर बात करनी शुरू की। फिर अश्लीलता पर उतर आया। बाबा से पीछा छुड़ाने के लिए महिला ने कई मोबाइल नंबर ब्लॉक तक किए। इसके बाद बाबा ने घर पर अश्लील लेटर भेजने के साथ ही आपत्तिजनक सामान भी भेज दिया। इसके बाद जयपुर कमिश्नरेट के थाने में पीड़िता ने FIR दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया- जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में रहने वाली 31 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- उनके ससुर रिटायर्ड जज हैं। सितंबर 2023 में गणेश चतुर्थी के पर्व पर वह अपने परिवार के साथ रामगंज इलाके में स्थित गणेश मंदिर दर्शन करने गई थी। मंदिर में राजू शर्मा (पंडित) नाम के व्यक्ति से कॉन्टैक्ट में आई। उसने घरेलू बातों पर बातचीत कर मोबाइल नंबर ले लिए। 4-5 दिन बाद ही आरोपी बाबा राजू के कॉल आना शुरू हो गए। उसने पूजा पाठ, वास्तु शास्त्र और कर्मकांड संबंधित बातें बतानी शुरू की। मोबाइल कॉल पर बातचीत होने पर फिर धीरे-धीरे घरेलू बातों की जानकारी लेने लगा।

अश्लील लेटर करने लगा पोस्ट
मोबाइल कॉल और मैसेज बंद हो गए तो आरोपी बाबा ने नया तरीका निकाल लिया। 9 फरवरी 2024 से अश्लील लेटर भेजना शुरू कर दिया। लेटर में घरवालों को भी संबोधित करने लगा। एक लेटर में पति और घरवालों को मारने की धमकी दे डाली। अश्लील लेटर के साथ 14 फरवरी को आपत्तिजनक सामान भी रखकर भेज दिए। टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने 18 फरवरी को पुलिस कम्पलेंट की।

जांच अधिकारी एसआई मंजू ने बताया- पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चेतावनी देने के बाद भी नहीं माना
पीड़िता ने ये देखकर आरोपी बाबा को चेतावनी देकर कॉल करने से मना कर दिया। चेतावनी देने के बाद भी आरोपी बाबा ने पीछा नहीं छोड़ा। मोबाइल कॉल और मैसेज कर परेशान करने लगा। पीछा छुड़ाने के लिए पीड़िता कॉल और मैसेज करने वाले मोबाइल नंबर को ब्लॉक करती रही। हर तरीके से कॉन्टैक्ट खत्म करने के बाद भी आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?