ई-पेपर

बड़ाला क्लासेज़ ने फिर फहराया परिणाम का परचम


बड़ाला क्लासेज़ जूनियर कॉलेज के छात्र निलय डाँगी ने 12वीं सीबीएसई में 99.4% प्राप्त कर रचा इतिहास

उदयपुर । सीबीएसई द्वारा जारी कक्षा 12वीं के परिणामों में एक बार फिर बड़ाला क्लासेज़ के विद्यार्थियों का दबदबा नजर आया। बड़ाला जूनियर कॉलेज के छात्र निलय डाँगी ने 99.4% प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया जो कि अब तक के परिणामों में सर्वश्रेष्ठ है।

निदेशक सीए राहुल बड़ाला ने बताया कि निलय ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ उदयपुर बल्कि पूरे भारत में विजयी परचम फहराया है। निलय ने तीन विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। साथ ही प्रियांशी माथुर ने 97.00% प्राप्त कर दूसरा स्थान, विनीत जैन ने 97.20% प्राप्त कर तीसरा स्थान, निमीश उमेश संतपुर एवं हनी श्रीमाल ने 96.80% प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया। बडाला क्लासेज के 353 विद्यार्थियों ने विषय विशेष में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला व सीए निशांत बड़ाला ने बताया कि बड़ाला क्लासेज के छात्रों ने उदयपुर के टॉप 10 में से 10 स्थानों पर कब्जा जमाया। बडाला क्लासेज के निलय डाँगी, प्रतिक लोढ़ा, निमिश उमेश संतपुर, साक्षी अग्रवाल, वरदान पोरवाल, एवं अक्षय अग्रवाल ने अकाउंट्स में 100 में से 100, श्लोक गर्ग ने इकॉनोमिक्स में 100 में से 100, क्रति गर्ग एवं निलय डाँगी ने बिजीनेस स्टडीस में 100 में से 100, निलय डाँगी ने फिजीकल एजुकेशन में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।

निलय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों व बड़ाला क्लासेज़ के टीचर्स को दिया। उन्होेंने बताया कि वर्तमान में वे बड़ाला क्लासेज़ के जूनियर कॉलेज के अन्तर्गत 11वीं व 12वीं के साथ ही सीए की तैयारी कर रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?