ई-पेपर

लेकसिटी के मशहूर फ़िल्म अभिनेता और मॉडल बलवीर सिंह राठौड़ को मिला बेस्ट डेशिंग पर्सनालिटी ऑफ़ राजस्थानी सिनेमा अवार्ड


गुलाबी नगरी जयपुर में हुआ राजस्थान सिने महोत्सव

उदयपुर / जयपुर I लेकसिटी उदयपुर के उभरते एवं मशहूर फ़िल्म अभिनेता और मॉडल बलवीर सिंह राठौड़ को गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित राजस्थान सिने महोत्सव में बेस्ट डेशिंग पर्सनालिटी ऑफ़ राजस्थानी सिनेमा अवार्ड से नवाज़ा गया ।
बलवीर सिंह राठौड़ स्टार भारत पर प्रसारित सावधान इण्डिया फेम है, जो कई एपिसोड में अभिनय कर चुके है साथ ही राठौड़ को बॉलीवुड, हॉलीवुड एवं राजस्थानी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल चुका है, आने वाले समय में कई फिल्मों में राठौड़ को अभिनय करते हुए देखा जाएगा राठौड़ को सिने जगत में इससे पूर्व कई अवार्ड मिल चुके है ।


राठौड़ ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें राजस्थानी सिनेमा लवर्स ने राजस्थानी भाषा की फिल्मों का लुफ्त उठाया। अगले तीन दिनों में 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। पहले दिन की स्क्रीनिंग में यंगस्टर्स की भूमिका और राजस्थानी भाषा के प्रति लगाव भी बड़ी संख्या में देखा गया। शाम को कॉलेज के बच्चों ने एक्टिंग, सिंगिंग और रैंप वॉक की लाजवाब प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए गुलाबी नगरी जयपुर में राजस्थानी सिनेमा से जुड़ी कई हस्तियां एक मंच पर एक साथ खड़ी नजर आयी। मौका था ‘राजस्थान सिने महोत्सव’ का। शहर के खासा कोठी स्थित होटल माया इंटरनेशनल में राजस्थान सिने महोत्सव का रंगारंग भव्य उद्घाटन हुआ जिसमें राजस्थानी सिनेमा से जुड़ी कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसका उद्धाटन सिविल लाइंस से विधायक गोपाल शर्मा ने किया। महोत्सव का आयोजन 28 से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है, जिसमें राजस्थानी सिनेमा पसंद करने वालों के लिए नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट की पूरी व्यवस्था की गई है। इसमें फिल्म स्क्रीनिंग, लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, फैशन शो, अवॉर्ड फंक्शन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मुख्य है।


ख्याति प्राप्त हस्तियों ने दर्ज करायी मौजूदगी
महोत्सव के आयोजक कर्ता निर्माता नंद किशोर मित्तल और लेखक-निर्देशक लखविंदर सिंह के साथ-साथ प्रसिद्ध साहित्यकार इकराम राजस्थानी, फिल्म निर्माता त्रिलोक नवलखा और गोपाल शर्मा, बलवीर सिंह राठौड़ संगीत निर्देशक पं. जयदेव शास्त्री, निजाम खान, इस्माइल खान, राखी गुप्ता, उषा जैन, माही कटारिया एवं पवन भगत सहित अन्य ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?