ई-पेपर

बीबीए-बीसीए में प्रवेश आवेदन 9 सितंबर तक


मीरा गर्ल्स कॉलेज में अब छात्राएं कर सकेंगी कोर्सेज, 17 से शुरू होंगी क्लासेज

उदयपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी मीरा गर्ल्स कॉलेज में छात्राएं बीबीए और बीसीए कोर्सेज कर सकेंगी। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय जयपुर ने राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-2025 के तहत इसकी अनुमति दी है। जिसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने वर्तमान सत्र से बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीबीए-बीसीए में प्रवेश लेने वाली छात्राएं 9 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। प्रवेश के बाद कक्षाएं 17 सितंबर से शुरू कर दी जाएंगी।

प्राचार्य प्रो.दीपक माहेश्वरी ने बताया कि कक्षा 12वीं पास छात्राएं इन दोनों ही पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमजी कॉलेज की वेबसाइट से एकीकृत प्रवेश आवेदन प्रपत्र को डाउनलोड कर सकती हैं। या फिर कॉलेज के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकती हैं।

दोनों ही कोर्सेज में प्रवेश देने वाली सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए वार्षिक शुल्क 1496 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी वर्ग और एसटी वर्ग की छात्राओं के लिए 1296 रुपए तय है। दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के निर्धारित मानदंडों के अनुसार होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?