ई-पेपर

PL की तैयारी में जुटे खिलाड़ियों को BCCI की वॉर्निंग


कहा- सीनियर प्लेयर्स को रणजी ट्रॉफी खेलनी होगी, वर्ना हम एक्शन लेंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर प्लेयर्स को रणजी ट्रॉफी में शामिल नहीं होने के बाद वॉर्निंग दी है। बड़ौदा के क्रुणाल पंड्या और राजस्थान के दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों ने स्टेट टीम से मैच खेलने के बजाय IPL की तैयारी को प्राथमिकता दी है।

BCCI ने नेशनल सिलेक्टर्स से चर्चा के बाद सभी खिलाड़ियों को ईमेल किया। बोर्ड ने खिलाड़ियों को अपनी स्टेट टीम से रणजी ट्रॉफी में अगले राउंड का मैच खेलने के लिए कहा है।

BCCI ने सोमवार को ईमेल किया
क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, BCCI ने सोमवार को ईमेल के जरिए खिलाड़ियों को वॉर्निंग दी। बोर्ड ने कहा कि जो खिलाड़ी नेशनल स्क्वॉड और NCA में नहीं हैं, उन्हें स्टेट टीम के साथ मैच खेलना ही होगा। रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 16 फरवरी से शुरू होगा। सभी खिलाड़ियों को इस राउंड में स्टेट टीम के साथ शामिल होने की वॉर्निंग दी गई है। अगर खिलाड़ी फिट होने के बावजूद रणजी खेलने नहीं उतरे तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

क्रुणाल और चाहर नहीं खेल रहे रणजी मैच
बड़ौदा के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अभी से IPL की तैयारी करना शुरू कर दिया है। उन्हें अब अपनी घरेलू टीम से रणजी मैच खेलना ही होगा।

क्रुणाल पंड्या IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स से खेलते हैं। उन्होंने बड़ौदा में IPL की तैयारी करनी शुरू कर दी है।
क्रुणाल पंड्या IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स से खेलते हैं। उन्होंने बड़ौदा में IPL की तैयारी करनी शुरू कर दी है।

क्रुणाल ने घरेलू क्रिकेट में लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट खेला था, लेकिन वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए अवेलबल नहीं रहे। दूसरी ओर, चाहर ने पारिवारिक कारणों से दिसंबर-जनवरी में ब्रेक लिया था। वह अब फिट हैं, लेकिन फिर भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेल रहे।

दीपक चाहर ने दिसंबर में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। तब से वह क्रिकेट से दूर हैं।
दीपक चाहर ने दिसंबर में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। तब से वह क्रिकेट से दूर हैं।

इतना ही नहीं, सीनियर टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर और मेंटल ब्रेक के बाद वापसी कर चुके ईशान किशन को भी अपने स्टेट की टीम से खेलना ही होगा। ईशान झारखंड और श्रेयस मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?