ई-पेपर

भजनलाल कैबिनेट करेगी रामलला के दर्शन


सीएम बोले- पहले टेंट में दर्शन करने पड़े थे, आज भव्य और दिव्य मंदिर में दर्शन करेंगे

सीएम भजनलाल शर्मा आज अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार सुबह जयपुर से दो चार्टर प्लेन के जरिए पूरी कैबिनेट, विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारियों के साथ अयोध्या रवाना हुए।

इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज बड़ी प्रसन्नता हो रही है, पहले कई बार अयोध्या गया तो रामलला के दर्शन मुझे टेंट में करने पड़े। हम सौभाग्यशाली हैं कि आज हमें रामलला के दर्शन भव्य और दिव्य मंदिर में होंगे। राम हमारे रोम-रोम में हैं, राम हमारी आस्था के ही नहीं बल्कि हमारे राष्ट्र के, पूरी दुनिया के आराध्य हैं।

रामलला के दर्शन के लिए हमारी पूरी कैबिनेट हमारे सभी विधायक, सांसद सभी आज दर्शन का लाभ लेंगे। आज हम राजस्थान की देश की खुशहाली की कामना करेंगे। हमारा प्रदेश और हमारा देश 21वीं सदी में दुनिया का सिरमौर बने यही रामलला से प्रार्थना करेंगे।

इसी क्रम में आज सीएम भजनलाल शर्मा अपनी कैबिनेट, विधायक, सांसद, पार्टी पदाधिकारियों के साथ सुबह अयोध्या के लिए जयपुर से रवाना हुए। सीएम भजनलाल शर्मा अयोध्या पहुंचकर दशरथ कुंड के पास माहेश्वरी सेवा सदन धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे।

इसके बाद दोपहर 2:25 से 3:25 के बीच पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे अयोध्या से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

सीएस सुधांश पंत और सीएमओ के अधिकारी भी गए साथ
आज सीएम भजनलाल शर्मा के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, 57 विधायक, 8 सांसद, 16 बीजेपी पदाधिकारी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल और सीएमओ के अधिकारी अयोध्या गए हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले सियासी मैसेज
बीजेपी लोकसभा चुनावों में राम मंदिर के मुद्दे को भुनाने की कोशिश में लगी है। यही वजह है कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। राजस्थान से पहले मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर चुके हैं।

बीजेपी अलग-अलग राज्यों में इस तरह की कवायद के जरिए हिन्दुत्व का मैसेज देना चाहती हैं, जिससे चुनाव में इसका सीधा लाभ मिल सके। अब तक बीजेपी राम मंदिर बनाने के नाम पर जनता से समर्थन मांगती आई हैं, लेकिन अब राम मंदिर बनने के बाद इसका श्रेय लेने में भी पीछे नहीं रहना चाहती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?