इनकी कहानी भ्रष्टाचार से शुरू और इसी पर खत्म होती है, झूठ के अलावा कुछ नहीं दिया
जयपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा की नामांकन सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में लोग कांग्रेस को ढूंढते रह जाएंगे। ये लोग एक-दो सीट वालों को बुला रहे हैं, कह रहे हैं कि आप आइए और हमसे समझौता कीजिए। हमारी पार नहीं पड़ रही है। हो सकता है आपके साथ होकर हम वोटों का अंतर कम कर लें।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता अब कांग्रेस को समझ चुकी हैं। जनता कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में विधानसभा से भी बड़ा सबक सिखाने वाली है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस अफवाह फैलाने और झूठ बोलने का काम करेगी। इन्होंने आज तक जनता को झूठ और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। कांग्रेस की कहानी भ्रष्टाचार से शुरू होती है और भ्रष्टाचार पर ही खत्म हो जाती है।
जयपुर लोकसभा में 8 लाख से जीत होनी चाहिए
सीएम भजनलाल शर्मा ने मंच से कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, कहता हूं कि प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी 5 लाख वोटों से जीतने चाहिए, लेकिन जयपुर शहर लोकसभा सीट पर तो पिछले चुनाव में जीत का अंतर ही 5 लाख से ज्यादा था। ऐसे में इस बार 8 लाख वोटों के अंतर से मंजू शर्मा को यहां से जिताना है।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा ने राजस्थान में भाजपा को मजबूती देने का काम किया। उनकी बेटी को भाजपा ने टिकट दिया है। पार्टी ने बूथ लेवल पर काम करने वाली कार्यकर्ता को टिकट दिया है। ऐसे में इन्हें 8 लाख से ज्यादा वोटों से जिताना है। सीएम ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता चुनाव में जो वादा करके आएगा, उसको हमारी सरकार पूरा करेगी।
बोहरा बोले- मैंने ही मंजू शर्मा का नाम आगे रखा था
जयपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने नामांकन सभा के बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मौजूदा सांसद रामचरण बोहरा पूरे समय मंजू शर्मा के साथ रहे। नामांकन के बाद रामचरण बोहरा ने कहा कि मेरा टिकट कटा नहीं है। चेहरा किसी का कोई नहीं बदलता है। केंद्र सरकार ने संसद में शक्ति वंदन अधिनियम पास करवाया था।
इसके बाद आने वाले समय में 33 प्रतिशत महिलाएं लोकसभा और विधानसभा में जाएगी। जयपुर राजधानी है, ऐसे में महिला को टिकट देकर जयपुर से यह प्रयोग किया गया है। जो केंद्र ने तय किया है, उसे मैं स्वीकार करता हूं। जब मुझसे इसके बार में पूछा गया था, तो मैंने ही मंजू शर्मा का नाम आगे रखा था। इस पर केंद्र ने मुहर लगाकर उनको प्रत्याशी बनाया।