ई-पेपर

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 17 मई से कराएगी ​​​​​​​तीर्थ यात्रा


जगन्नाथपुरी, गंगासागर, अयोध्या आदि जगह के होंगे दर्शन, आईआरसीटीसी की स्पेशल ट्रेन

तीर्थ यात्रा को लेकर आईआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन संचालित की जाएगी। यह ट्रेन जगन्नाथपुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी। 17 मई को ट्रेन उदयपुर से रवाना होगी, जो चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर होकर चलेगी। ट्रेन सबसे पहले 19 मई को जगन्नाथ धाम के दर्शन कराएगी, जहां यात्री रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन कोणार्क के सूर्य मंदिर के दर्शन कराएगी।

12 दिनों की इस यात्रा में यात्री देश के प्रतिष्ठित तीर्थ स्थल और मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क का सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसीडीह में बाबा वैद्यनाथ धाम, गया में महाबोधी और विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, अयोध्या रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएंगे। ट्रेन के पैकेज, कैटेगरी सहित बुकिंग की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर देख सकते हैं।

3 दिन बाद वैष्णोदेवी धाम के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन

जम्मू स्थित वैष्णोदेवी धाम जाने वाले यात्रियों के लिए 26 अप्रैल से स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे द्वारा उदयपुर से जम्मूतवी वैष्णोदेवी के बीच 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन में 8 थर्ड एसी और 3 चेयरकार कोच रहेंगे।

उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन से शुक्रवार को दोपहर 1:45 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 3:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में जम्मूतवी से उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। वापसी में यह 26 घंटे 10 मिनट का समय लेगी। यह ट्रेन जम्मूतवी से सुबह 5:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?