उदयपुर । भीण्डर मित्र मण्डल, उदयपुर की ओर से शुक्रवार को युवा व्यवसायी अनिल जैन के हत्यारों पर कार्यवाही की मांग को लेकर उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चावड़ा ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में अपराधियों की शीघ्रताशीघ्र गिरफ्तारी एवं फास्टट्रेक में मुकदमा चलाकर कठोर सजा दिलाने की मांग की है। भीण्डर मित्र मण्डल ने घटना को लेकर रोष व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की।
चावड़ा ने ज्ञापन में बताया कि अशोक नगर स्थित जैनम ज्वैलर्स पर अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकान मालिक अनिल जैन के साथ मारपीट कर उनकी हत्या बड़ी बेरहमी से कर दी एवं दुकान को लूट कर दुर्गानर्सरी चौराहे पर पुलिस व्यवस्था होते हुए भी आराम से उनके सामने से निकल कर आयड़ में आमजन के साथ गाड़ी लूटने की नियत से सरेराह गोलियां चलाई इस घटना से उदयपुर का आमजन और व्यापारी भयभीत है। देष मे इस समय आम चुनावों के तहत आचार संहिता लगने के पश्चात भी इस तरह की दिन को उदयपुर के व्यस्ततम रोड पर इस तरह की वारदात का हो जाना अपने आप में पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठा रही है।
इस दौरान अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चावड़ा, सचिव आशीष सिंघवी, अशोक वया, नवनीत सोमानी, हितेश व्यास, मुकेश सिंघवी, अरविंद मालवीय, निमह रोड़ावत, धर्मेंद्र पोखरना, जम्बू कंठालिया, जगदीश पंड्या, गिरीश चौबीसा, अनिल झंवर एवं पूरण कोठारी सहित कई सदस्य मौजूद थे ।