ई-पेपर

गहरी खाई में गिरने से बाइक सवार की मौत


बड़गांव थाना क्षेत्र की घटना, रिटर्निंग वॉल नहीं होने से खाई में गिरा युवक

उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार एक युवक का शव 100 फीट गहरी खाई में पड़ा मिला। घटना गोडान कला ग्राम पंचायत और मदार गांव के बीच से गुजर रहे रोड की है। बताया जा रहा है कि बाइक चलाते समय संतुलन बिगड़ने के कारण युवक गहरी खाई में जा गिरा। सुबह जब ग्रामीणों को बाइक रोड से नीचे खाई में पड़ी दिखी। जिसके कुछ दूर गहराई में युवक का शव पड़ा हुआ था।

ग्रामीणों की सूचना पर बड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान झाड़ोल निवासी देवीलाल (33) के रूप में हुई है। जो अपने गांव से सोमवार शाम को निकला था। मदार गांव के सड़क किनारे गहरी खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है, उनके पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंपा जाएगा। गोडान कला सरपंच उदयलाल कटारा ने बताया कि इस रोड पर आए दिन हादसे होते हैं। यहां विकट मोड़ है। मदार पंचायत द्वारा पीडब्ल्यूडी को सड़क किनारे रिटर्निंग वॉल बनाने के लिए कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस रोड किनारे गहरी खाई है शाम होने के बाद अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?