ई-पेपर

बिल गेट्स ने मोदी का लिया इंटरव्यू


PM बोले- बच्चों तक बेस्ट एजुकेशन पहुंचाना और टीचर्स की कमियां टेक्नोलॉजी से भरना चाहता हूं

प्रधानमंत्री मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं बच्चों तक बेस्ट एजुकेशन पहुंचाना चाहता हूं। टीचर्स की जो कमियां हैं, मैं उसे टेक्नोलॉजी से भरना चाहता हूं। मैं हमारे यहां एग्रीकल्चर सेक्टर में भी मैं बहुत बड़ा बदलाव ला रहा हूं और लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी की बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

बातचीत की शुरुआत में PM ने कहा- बिल आपका स्वागत है। मुझे खुशी हुई, वैसे इस बार हमें मिलने में शायद बहुत गैप हो गया। G20 के पहले हमारी काफी बातें हुई थीं। आपने देखा होगा कि G20 एक प्रकार से काफी दाएं-बाएं, दाएं-बाएं चल रहा था। अब पूरी तरह से उसका जन्म हुआ, उसको मेन स्ट्रीम पर ला पाए हैं और शायद आप अनुभव भी करते होंगे।

दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं बिल
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 131.3 बिलियन डॉलर करीब 10.94 लाख करोड़ रुपए है। बिल गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। कंपनी में वे 2000 तक CEO के पद पर रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?