ई-पेपर

भाजपा कैंडिडेट का बयान – तेरी राजनीतिक मौत मेरे हाथों लिखी


कांग्रेस प्रत्याशी पर DGP वाली अकड़ के बारे में कहा, “चाहे दोनों भाई आ जाओ मैं तैयार हूं”।

टोंक-सवाई माधोपुर से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीना को लेकर कहा- वो कहता है 26 को दो- दो हाथ होंगे। मैं कहता हूं आज ही कर लो। उन्होंने कहा- तेरी (हरीश मीना) मौत मेरे हाथों ही लिखी है। तेरी राजनीतिक मौत मैं ही कर सकता हूं।

भाजपा कैंडिडेट ने ये बयान टोंक के दूनी में बुधवार रात हुई चुनावी सभा में दिया। इस सीट से कांग्रेस ने देवली-उनियारा (बूंदी) से वर्तमान विधायक और पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) हरीश मीणा को उतारा है। उनके भाई नमोनारायण मीणा भी यूपीए सरकार में मंत्री भी थे।

जौनपुरिया ने कहा कि हरीश मीना हमारे और तेरे बीच दो-दो हाथ हो जाए। कभी कहता है 26 तारीख को कुश्ती होगी। मैं कहता हूं कर ले, आज ही कर ले मैं तैयार हूं। नमो नारायण मीना भी लड़ रहे थे। मैंने कहा- दोनों भाई आ जाओ मैं तो तैयार हूं। आज तक तूने (हरीश मीना) किसी को अपनी गाड़ी में भी बैठाया हो। तू आज भी DGP वाली हेकड़ी में चल रहा है।

जौनापुरिया ने कहा कि हरीश मीना ने बामनवास क्षेत्र में एक रात बिताई हो तो बताएं। अपनी विधानसभा देवली-उनियारा में एक कोठड़ी हो तो बताएं। आज मेरे दुश्मन को भी पूछ लें, मैं 25 दिन क्षेत्र में रहता हूं। चाहे मेरे समर्थक नहीं अपने ही समर्थकों से पूछ लें।

जौनपुरिया ने कहा- उसने (हरीश मीना) पहले ही हार मान ली है। अरे तू पहले ही सरेंडर करे बैठा है। इसके बाद जौनपुरिया ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा- सियार की मौत आती है तो किधर भागता है। यह सुनकर लोग हंस पड़े।

फिर जोनापुरिया ने कहा कि अब एक बात बता, मैं क्या करूं, जब तेरी (हरीश मीना) मौत ही मेरे हाथ लिखी है। तेरी राजनीतिक मौत मैं ही कर सकता हूं। दरअसल, हरीश मीणा ने जौनापुरिया को बाहरी बताते हुए सियासी हमला किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?