ई-पेपर

इंदौर, छिंदवाड़ा समेत 5 सीटों पर बीजेपी का मंथन


CM यादव समेत कई नेता दिल्ली रवाना; शाम को नड्डा-शाह के साथ बैठक संभव

बीजेपी मध्यप्रदेश की 29 में से 24 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बाकी बची 5 सीटों इंदौर, उज्जैन, धार, छिंदवाड़ा और बालाघाट के लिए नाम आज तय हो सकते हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना हुए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। जहां इन नेताओं की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग हो सकती है।

इन 5 सीटों पर ये हैं दावेदार

इंदौर – यहां से अभी बीजेपी के शंकर लालवानी सांसद हैं। इंदौर सीट से टिकट की रेस में मौजूदा सांसद शंकर लालवानी के अलावा महिला नेता दिव्या गुप्ता और जीतू जिराती के नाम शामिल हैं।

छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के नकुलनाथ सांसद हैं। इस सीट से पिछला चुनाव करीबी अंतर से हारे नत्थन शाह कवरेती, अमरवाड़ा से विधानसभा चुनाव हारी मोनिका शाह और बंटी साहू बीजेपी से दावेदार हैं।

बालाघाट – इस सीट से बीजेपी के ढाल सिंह बिसेन सांसद हैं। बालाघाट सीट से वर्तमान सांसद के अलावा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन के नाम टिकट की रेस में हैं।

धार – यहां से बीजेपी के छतर सिंह दरबार सांसद हैं। धार लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री रंजना बघेल, सावित्री ठाकुर मुख्य दावेदार हैं। कांग्रेस के पूर्व सांसद गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी के बीजेपी में शामिल होने के बाद वे भी यहां से दावेदारों की रेस में शामिल हो गए हैं।

उज्जैन – यहां से बीजेपी के अनिल फिरोजिया सांसद हैं। कहा जा रहा है कि इस सीट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पसंद से उम्मीदवार तय किया जाएगा। दावेदारों में मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया के अलावा रानी जाटवा और पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय के नाम शामिल हैं।

रंजना बघेल बोलीं- मुझे टिकट का कमिटमेंट मिला था

धार लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी को लेकर पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने कहा- टिकट का फैसला पार्टी करेगी। पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होता है। वैसे में भाजपा से टिकट मांग रही हूं। क्योंकि मैं 15 घंटे काम करने वाली महिला हूं। मुझे विधानसभा चुनाव के समय लोकसभा के लिए कमिटमेंट किया गया था।

जीतू पटवारी बोले- तीन दिन में आ जाएंगे कांग्रेस के नाम

बीजेपी एमपी में 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, वहीं कांग्रेस में अभी विचार मंथन का दौर जारी है। इसे लेकर दैनिक भास्कर के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि तीन दिन के अंदर प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि 11 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसके बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करेगी। इस सूची में मध्यप्रदेश की सीटों के लिए भी नामों का ऐलान किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस कुछ मौजूदा विधायकों और कुछ पूर्व सांसद-विधायकों के साथ ही कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?