ई-पेपर

भाजपा ने सिंगर पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित किया


काराकाट से NDA कैंडिडेट के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे

भोजपुरी एक्टर और काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी की ओर से लेटर जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि आप लोकसभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह काम दल विरोधी है। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पार्टी अनुशासन के खिलाफ जाकर आपने ये काम किया है। आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है। काराकाट से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा हैं। इस वजह से वोटर्स के बीच संशय बना हुआ था। लोगों के बीच लगातार यह मैसेज जा रहा था कि पवन सिंह पार्टी में रहने के बावजूद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें पार्टी का भी साथ है। बता दें कि काराकाट में 1 जून को वोटिंग होनी है। पवन सिंह को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी का कोई सदस्य पार्टी के खिलाफ ही कोई चुनाव लड़ता तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ही। उन्होंने कहा कि पवन सिंह पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे, इसलिए पार्टी ने फैसला लिया।

बीजेपी ने आसनसोल से दिया था टिकट

बता दें कि पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था। पहले तो पवन सिंह ने इसके लिए बीजेपी को धन्यवाद दिया। बाद में चुनाव नहीं लड़ने की बात कहकर सभी को चौंका दिया। भाजपा की 16 राज्यों के 195 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट में उनका भी नाम था, लेकिन पवन सिंह आसनसोल से लड़ने से इनकार कर दिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘आसनसोल से उम्मीदवार बनाने के लिए बीजेपी आलाकमान का धन्यवाद। लेकिन, यहां से चुनाव लड़ने में असमर्थ हूं।’ इसके बाद भाजपा ने यहां से एसएस आहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा था कि पवन सिंह आरा से लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

4 सितंबर 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे पवन सिंह

पवन सिंह मूल रूप से भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के जोकहरी गांव के रहने वाले हैं। वे 4 सितंबर 2017 को भाजपा में शामिल हुए थे। पवन सिंह से पहले मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े और अभी सांसद हैं। अगले चुनाव के लिए भाजपा ने इन तीनों को ही फिर से अपनी-अपनी सीटिंग सीट से कैंडिडेट बनाया है। इस तरह पवन सिंह लोकसभा का टिकट पानेवाले भोजपुरी इंड्स्ट्री के चौथे स्टार बन गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?