ई-पेपर

भाजपा सांसद बोले- ममता अपना पिता तय करें


खुद को कभी गोवा, कभी त्रिपुरा की बेटी कहती हैं; TMC ने चुनाव आयोग से शिकायत की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा सांसद दिलीप घोष की टिप्पणी को लेकर राजनीति तेज हो गई है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोष का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ममता के पिता को लेकर बयान दिया है।

दिलीप घोष ने कहा- ममता जब गोवा जाती हैं तो खुद को गोवा की बेटी कहती हैं। त्रिपुरा में खुद को वहां की बेटी बताती हैं। वे तय करें कि उनके पिता कौन है। किसी की भी बेटी बन जाना अच्छा नहीं है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, वीडियो में दिलीप घोष बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में TMC के नारे ‘बांग्ला निजेर मेये के चाय’ यानी (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) का जिक्र कर रहे थे। हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है, ये अभी स्पष्ट नहीं है।

TMC ने ममता पर आपत्तिजनक टिप्पणी और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में घोष के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है। साथ ही घोष से माफी की मांग की है।

कीर्ति आजाद बोले- दिलीप घोष की मानसिक स्थिति खराब
बंगाल के वर्धमान सीट से TMC के लोकसभा उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने भी दिलीप घोष की आलोचना की। घोष इसी सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी है। कीर्ति ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा- घोष के अभद्र टिप्पणी से एक नारी का अपमान हुआ है। घोष की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वे किसी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाए

कीर्ति ने कहा- भाजपा नेताओं की ऐसी मानसिकता नारी शक्ति को अपमानित करती है। उन्होंने पहले मां दुर्गा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने सीएम के बारे में जो कहा, उसके लिए उन्हें POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?