CM सैनी बोले- पाकिस्तानी मांगते हैं कांग्रेस के लिए वोट; आरक्षण-मुसलमान पर सुभाष बराला का बयान
जींद के नरवाना में सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के मंत्री X यानी (पूर्व में ट्विटर) पर वोट देने की अपील करते हैं। इतना ही नहीं सीएम सैनी ने आगे कहा कि कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक दिल्ली में पोस्टर लगाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगता है, ऐसे लोगों को देश कैसे सौंपा जा सकता है। भाजपा की संकल्प रैली में जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समर्थकों के साथ पहुंचे।
2029 में कांग्रेस पूरी तरह खत्म होगी
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 में 464 सीटों पर चुनाव लड़ा 2019 में 421 सीटों पर चुनाव लड़ा और आज वह केवल 272 सीटों पर सिमट गई है। 2029 तक कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि यह लोग परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। कल तक जो एक दूसरे को कोसते थे आज परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गले मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग कहते थे कि अगर सोनिया गांधी की ईडी से जांच करवा दी जाए तो सोनिया गांधी तिहाड़ जेल में होंगी। नायब सिंह सैनी ने कहा कि गरीब को मकान बना कर देने से लेकर आयुष्मान कार्ड देने तक का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में आम आदमी को सिलेंडर लेने के लिए तीन दिन तक लाइन में लगना पड़ता था लेकिन आज वह लाइन खत्म की गई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से आरक्षण छीन कर मुसलमान को देने की बात करते हैं। भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है इससे आने वाले 20-30 सालों का निर्धारण होना है।