बोलीं- मेरी जीत ऐतिहासिक होगी
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और एक्टर कंगना रनोट ने मंगलवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। इससे पहले उन्होंने मंडी में रोड शो भी किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। नामांकन के बाद कंगना ने कहा- मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को भाजपा से नामांकन भरने का मौका मिला। यहां त्योहार की तरह माहौल बन गया है। मेरी ऐतिहासिक जीत होगी। कंगना के खिलाफ कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे और राज्य के मंत्री विक्रमादित्य सिंह उम्मीदवार हैं।
PDP अध्यक्ष और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने कहा- कल मतदान बहुत अच्छा हुआ। लोग दिल्ली वालों को पैगाम देना चाहते हैं कि 2019 में आप ने जो फैसला किया। उसके बाद हमारी जमीन, नौकरियों को लेकर जितने भी फैसले किए वो जम्मू-कश्मीर के लोगों को कबूल नहीं हैं।
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा- हम किसानों, पिछड़े वर्ग, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा और BJD में कोई अंतर नहीं है, ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ओडिशा में असली लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा व BJD है। पिछले 10 साल से उन्होंने (BJD) मोदी सरकार की हर नीति का समर्थन किया है। दिल्ली में वे (BJD) भाजपा को समर्थन देते हैं और यहां वे दोस्ताना लड़ाई में लगे हुए हैं।
सुप्रीम कोर्ट में PM मोदी के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को PM मोदी के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। याचिका में PM मोदी पर नफरत भरे भाषण देने और आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप था। बताया गया कि PM मोदी ने 21 अप्रैल को राजस्थान के बांसवारा में अपने भाषण के दौरान भगवान के नाम पर वोट मांगे थे। हालांकि, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एस सी शर्मा की बेंच ने याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को चुनाव आयोग के पास जाने की सलाह दी है। इससे पहले 29 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने PM मोदी पर 6 साल के लिए चुनावी बैन की मांग वाली याचिका खारिज की थी।