ई-पेपर

दिल्ली के 4 अस्पतालों में बम की धमकी


एक महीने में ऐसी चौथी घटना, इससे पहले एयरपोर्ट और 100 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल मिले

दिल्ली में मंगलवार को 4 अस्पतालों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इनमें दीपचंद बंधु, दादा देव, हेडगेवार और जीटीबी अस्पताल शामिल हैं। बम डिस्पोजल स्क्वाड, बम डिटेक्शन टीम, फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस चारों अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सबसे पहले दिल्ली के अशोक विहार स्थित दीप चंद बंधु अस्पताल से सुबह 9.45 बजे कॉल आया। इसके बाद सुबह 10.55 में डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल, 11.01 बजे फर्श बाजार स्थित हेडगेवार अस्पताल और 11.12 बजे शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल से सूचना मिली।

हेडगेवार अस्पताल के सिक्योरिटी अफसर वी के शर्मा ने बताया कि उनके अस्पताल के एक डॉक्टर को धमकी भरा मेल मिला था। पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम तलाशी ले रही है। हमने भी दो बार जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली में पिछले एक महीने में यह चौथी घटना है, जब अस्पतालों समेत कई जगहों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं। इससे पहले रविवार (12 मई) को दिल्ली एयरपोर्ट, 20 अस्पताल और उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 1 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ई-मेल भेजा गया था। बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था। 30 अप्रैल को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

13 मई यानी सोमवार को ही जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। इसके बाद सारे स्कूल को खाली करवाया गया। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मेल सुबह 4 बजे स्कूल की मेल आईडी पर आया है। सभी जगह पर लगभग एक ही समय में मेल गए हैं। मेल करने वाला कौन है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। साइबर टीमें इस पर काम कर रही हैं। जिन स्कूलों में मेल आए वहां पर सर्च किया गया, लेकिन किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?