अर्थ के डॉ अरविंदर का अंतरराष्ट्रीय टेड एक्स में व्याख्यान
अर्थ ग्रुप के सीईओ तथा डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ अरविंदर सिंह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय टेडेक्स स्पीकर के रूप में आमंत्रित हुए । टेड एक्स पर दोबारा आमन्त्रित होने वाले राजस्थान के प्रथम डॉक्टर है ।
डॉ अरविंदर ने बताया कि किताबी ज्ञान के अलावा जीवन में लाइफ स्किल्स का बहुत महत्व है। कम्युनिकेशन, नेगोशिएशन, प्रेज़न्टेशन स्किल्स, पब्लिक स्पीकिंग ये सारी विद्याएँ जीवन में सफलता के नए आयाम छूने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। डॉक्टर सिंह ने कहा अकेदमिक शिक्षा मजबूत नींव का तो काम करती है लेकिन वह पर्याप्त नहीं. पढ़ाई के साथ-साथ इन स्किल्स को सीखना आवश्यक हैं। टेड टॉक एक बहुत बडा अमेरिकन ग्रुप है जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वस्तरीय स्पीकर्स को आमंत्रित करता है और् उनके विचारों और उनकी जीवन यात्रा को सार्वजनिक कर प्रेरणा प्रदान करता है. अभी की टेड टॉक जयपुर में आयोजित एक समारोह में की गयी।
डाक्टर सिंह ने गत वर्ष भी इंस्पायरिंग लाइफ़ स्टोरीज़ सेक्शन के अन्दर अपनी टेड टॉक दिया था। डाक्टर सिंह ने बताया कि वह इस बात से प्रसन्नता महसूस करते हैं कि उन्हें उदयपुर का नाम एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाने का मौका मिला. इसके पहले भी इसी वर्ष डॉ अरविंदर सिंह ब्रिटिश पार्लियामेंट तथा एशियन बिज़नेस कॉन्क्लेव में भी ग्लोबल मास्टर माइंड का अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं।