शराब पार्टी के दौरान चाकू मारे थे; पूछताछ में जुटी पुलिस
बड़गांव थाना पुलिस ने चाकू से वार कर जीजा की हत्या करने वाले आरोपी साले को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी शंकर गमेती पिता जवेराराम निवासी कुण्डाल को गांव के पीछे घने पहाड़ी व जंगल से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी दुर्गेश पिता भूराजी निवासी सायरा ने थाने में रिपोर्ट दी थी।
जिसमें बताया था कि उसका भाई भीमाराम अपने साले शंकर पिता जवेराराम के साथ सूरत में साड़ियों की कटिंग की दुकान पर काम करते थे। उसका भाई और साला शंकर दोनों सूरत से कुण्डाल आए। 16 मार्च 2024 को दोपहर 1 बजे उसे पता लगा कि उसके भाई भीमाराम की उसके साले शंकर ने चाकू से मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद भाई दुर्गेश ने बड़गांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए उसके गिरफ्तार कर लिया।
शराब पार्टी के दौरान झगड़ा हुआ और कर दी हत्या
दरअसल, हत्या के दो दिन पहले जीजा और साला दोनों सूरत से अपने गांव आए थे। 15 मार्च को गांव में परिचित की मौत होने पर परिवार वहां गया हुआ था। इस दौरान दोनों घर पर अकेले थे और शराब पार्टी कर रहे थे। दोपहर में नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
शंकरलाल ने गुस्से में जीजा भीमा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। भीमा की मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजन घर पहुंचे तो भीमा का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की तो उसका जीजा का हत्यारे साले को गिरफ्तार किया गया।