ई-पेपर

BSP ने राजस्थान में 2 लोकसभा प्रत्याशियों का किया ऐलान


अलवर से चौधरी फजल हुसैन और श्रीगंगानगर से देवकरण को बनाया उम्मीदवार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तर्ज पर अब बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बुधवार को बहुजन समाजवादी पार्टी ने राजस्थान में अपने दो प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इनमें अलवर लोकसभा सीट से चौधरी फजल हुसैन और श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से देवकरण नायक को उम्मीदवार बनाया है।

बहुजन समाजवादी पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के राज से जनता परेशान हो चुकी है। दोनों ही पार्टियों के नेता जनता से सिर्फ झूठे वादे करते हैं। पिछले दो बार से 25 की 25 सीटें बीजेपी जीत रही है। बावजूद इसके आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इसके साथ ही गरीब दलित और वंचितों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। जिसके खिलाफ बहुजन समाजवादी पार्टी ना सिर्फ राजस्थान की दो लोकसभा सीट बल्कि, दूसरी सीटों पर भी चुनाव लड़ कांग्रेस और बीजेपी को सीधी टक्कर देगी।

दरअसल, बहुजन समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में भी राजस्थान में दो सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी। इसके साथ ही पार्टी प्रदेश के कुछ इलाकों में काफी मजबूत मानी जाती है। जहां हर चुनाव में बड़ा वोट प्रतिशत पार्टी के हिस्से में जाता है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी की एंट्री बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा सकती है।

बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए अलवर सीट से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। भूपेंद्र यादव अजमेर के रहने वाले हैं। दो बार से लगातार बीजेपी से राज्यसभा सदस्य रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने मुंडावर से विधायक ललित यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?