दुकानदारों ने कार्रवाई का किया विरोध, निगम के ट्रैक्टर के आगे लेटा युवक
उदयपुर शहर के हाथीपोल इलाके में आज नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को हटाया। नियमों के खिलाफ जाकर बनाए गए निर्माण को तोड़ा। इस दौरान एक दुकानदार निगम के ट्रैक्टर के आगे आकर लेट गया। युवक ने अपनी शर्ट भी उतार दी और सो गया। उसने कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध किया।
नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत आज टीम हाथपोल चौराहा पर गई थी। टीम ने दुकानों के बाहर किए पक्के निर्माण पर बुलडोजर चलाया। लोहे के केबिन रखकर किए गए अवैध निर्माण को भी हटाया।
दुकानदारों ने किया विरोध
कार्रवाई को लेकर दुकानदारों ने विरोध किया। इस दौरान एक दुकान से आया युवक निगम के दुपहिया वाहन के आगे लेट गया और कार्रवाई का विरोध जताया। युवक एक ट्रैक्टर के आगे आकर सो गया और अपना शर्ट उतार दिया। उसने कार्रवाई को गलत बताया।
एक महिला ने भी विरोध किया और कहा कि उनके बेटे के पास नगर निगम का लाइसेंस है क्यों उनको हटाया जा रहा है, दुकानदार ने वहां से नहीं हटने की धमकी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को वहां से हटाकर ले गई।